logo

HDFC बैंक ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है नया वित्त वर्ष शुरू होने ही वाला है और इससे पहले ही बैंक ने होम लोन की ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया है बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की मर्जर की वजह से यह सब हुआ है
 
HDFC बैंक ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें

Haryana Update : Private सेक्टर के सबसे बड़े HDFC Bank ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले Bank ने ग्राहकों को Home Loan की Interest दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. HDFC Bank ने अपने रेपो-लिंक्ड होम Loan की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. इस इजाफे के बाद Loan की दरें 8.70 से 9.8 % के दायरे में भी आ गई हैं. 

Bank की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, होम Loan की दरों में यह बदलाव HDFC Bank और HDFC के मर्जर की वजह से हुआ है और अब यह रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़ा हुआ नहीं होगा. 

Bank ने जारी किया FAQ -

Bank की तरफ से जारी किए गए FAQ के मुताबिक, आपके खाते पर लागू Interest rate अब रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के बजाय EBLR से जुड़ी होगी. यह फ्लोटिंग Interest rate पर नियामक दिशानिर्देशों के अनुपालन में है. मर्जर के बाद ROI में कोई Change  नहीं होगा और फ्युचर में कोई भी बदलाव EBLR पर आधारित होगा.  Bank ने स्पष्ट किया है कि नई रेपो लिंक्ड Interest rate नए ग्राहकों पर लागू है. पुराने ग्राहक RPLR को जारी रख सकते हैं.

क्या होता है रेपो रेट्स?

एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिग रेट्स RBI Repo Rate  से जुड़ी हुई है. इस समय मौजूदा Repo Rate 6.50 % है. रेपो रेट वह Interest rate है जिस पर भारत का केंद्रीय Bank यानी भारतीय रिज़र्व Bank कमर्शियल बैंकों को Loan देता है. इसी के आधार पर Loan लेने वालों की ईएमआई तय की जाती है. 

अन्य बैंकों में क्या है होम Loan की दरें? 

ICICI Bank में होम Loan की दरें 9 % से 10.05 % के बीच हैं. भारतीय स्टेट Bank की होम Loan दरें 9.15 % से लेकर अधिकतम 10.05 % तक हैं. दूसरी ओर, एक्सिस Bank अपने ग्राहकों को होम Loan पर 8.75 से 9.65 % की दर से Loan दे रहा है. वहीं, कोटक महिंद्रा Bank ग्राहकों को 8.70 % की दर से Loan दे रहा है. 
 

click here to join our whatsapp group