logo

Haryana Shocking News: हरियाणा में बिजली विभाग का नया कारनामा! झोपड़ी वालो को भेजा 82 हजार का बिजली बिल

Haryana Shocking News: एक झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को पूरे 82 हजार का बिजली बिल थमा दिया है, जानिए पूरा मामला...
 
Haryana Shocking News: हरियाणा में बिजली विभाग का नया कारनामा! झोपड़ी वालो को भेजा 82 हजार का बिजली बिल

Haryana Shocking News: हम आपको बता दे कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से बिजली विभाग के एक अजीबोगरीब कारनामे ने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां बराड़ा रोड़ स्थित सीकलीकर बस्ती में एक झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को पूरे 82 हजार का बिजली बिल थमा दिया है।(Haryana News) इतना भारी- भरकम बिल देखकर मजदूर के होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से की है।

Haryana Shocking News:बच्चन सिंह का कहना 

हैरानी की यह बात है कि बच्चन सिंह ने कहा कि जितना उसका बिजली बिल आया है, इतने का तो झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान भी नहीं है। वह रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन- पोषण करता है। जब उसने बिल को लेकर कर्मचारी से पूछा कि इतनी बड़ी रकम कैसे आई है तो जवाब मिला कि उसे यह बिल तो भरना पड़ेगा। वहीं इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि इतना बिल कैसे आया है।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

Haryana Shocking News:झोपडी में रहे के भी आया इतने हजार बिजली बिल 

पीड़ित मजदूर बच्चन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार समेत झोपड़ी में रहता है और उसका बिजली का लोड 1 किलोवाट है।(Haryana Shocking News) उसकी झोपड़ी में एक पंखा, एक LED और एक टीवी है। उसके पास पानी की मोटर भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद उसका बिजली बिल 82,188 रूपए आया हुआ है।

click here to join our whatsapp group