logo

Haryana Roadways New AC Bus: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई नई 25 AC बसें, इसी महीने शुरू होगी AC बस सेवा! इतना होगा किराया

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज एसी बसों के किराए को लेकर जल्द निर्णय लेगा। सूत्रों का कहना है कि इन बसों में सामान्य के बजाय डेढ़ गुना तक किराया लिया जाएगा। अब हरियाणा में दूसरे राज्यों की एसी बसें चलती हैं, जिनमें काफी भीड़ रहती है। इसलिए पहले जीटी बेल्ट में एसी बसें चलेंगी।

 
Haryana Roadways New AC Bus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हरियाणा के सभी जिले पहली बार 153 एसी बसों से कनेक्ट होंगे। एसी बसों की पहली खेप इसी माह के आखिरी सप्ताह में हरियाणा पहुंचेगी। पहले हरियाणा रोडवेज को 25 एसी बसें मिलेंगी। यह बसें पांच डिपो चंडीगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, करनाल, अम्बाला को मिलेंगी।

पहले जीटी बेल्ट में ये बसें आएंगी, इसके बाद दूसरे डिपाे को दी जाएंगी। इसके योजना के तहत परिवहन विभाग ने सभी डिपो से रूट की जानकारी भी मांगी जाएगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की योजना है कि सभी जिलों को एसी बसों से कनेक्ट किया जाए।

Maruti Suzuki Jimny 5-Door SUV का गुरुग्राम प्लांट में प्रोडक्शन हुआ शुरू, इस महीने में होगी ग्रांड एंट्री? यहां जाने फुल डिटेल

मध्यप्रदेश के इंदौर में ये 25 बसें तैयार हो चुकी हैं, जिनका निरीक्षण करने के लिए परिवहन विभाग की टीम जाएगी। इन बसों में कुछ कमी होगी तो वह दूर करवाई जाएगी।

दूसरे चरण में 152डी हाईवे भी कनेक्ट होगा

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि एसी बसों का दूसरा बेड़ा जून में आएगा। इसमें से बसों का संचालन इस तरीके से होगा कि चंडीगढ़ से नारनौल, हिसार से चंडीगढ़ और दिल्ली, कनेक्ट हो सके। इन बसों के रूट भी तय किए जा रहे हैं। 152डी को भी एसी बसों से जोड़ा जाएगा।

Pancard Update: पैनकार्ड धारकों की बड़ी मुसीबतें, इस तारीख से पहले करवा ये काम, नहीं तो लगेगा बड़ा जुर्माना

डेढ़ गुना तक लगेगा एसी बसों में किराया

हरियाणा रोडवेज एसी बसों के किराए को लेकर जल्द निर्णय लेगा। सूत्रों का कहना है कि इन बसों में सामान्य के बजाय डेढ़ गुना तक किराया लिया जाएगा। अब हरियाणा में दूसरे राज्यों की एसी बसें चलती हैं, जिनमें काफी भीड़ रहती है। इसलिए पहले जीटी बेल्ट में एसी बसें चलेंगी।