logo

Haryana News: हरियाणा में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, फिर मां को भी लगाई आग

Haryana News: यह खबर सुन कर आपका दिल दहल जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले से एक हैवानियत भरा मामला निकल कर सामने आया है। आपको बता दें कि हिसार जिले के महजत गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया।
 
हरियाणा में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, फिर मां को भी लगाई आग 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News:  यह खबर सुन कर आपका दिल दहल जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले से एक हैवानियत भरा मामला निकल कर सामने आया है। आपको बता दें कि हिसार जिले के महजत गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया।

 

जिसके चलते पीड़ित भरपो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही घटना के समय बीच-बचाव करने आई सौतेली मां गीता देवी को भी आरोपी बेटे रामभगत ने आग लगा दी। 

 

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मां किसी तरह हैवान बेटे के चंगुल से छूटकर भाग निकली और शोर मचाया। साथ ही वहीं आरोपी रामभगत दोनों को आग लगाने के बाद घर के बाहर ही दरवाजा बंद कर बैठा रहा। इसके बाद वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साथ ही अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला पाया है। 


मिली सूचना  के अनुसार रामभगत नशा करता था। वह काफी समय तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा और उसे छह माह पहले ही घर लेकर आए थे। वह अपनी पत्नी से अलग गांव में ही पुराने मकान में रहता था। इसके साथ ही रविवार को भरपो देवी अपने पति राभगत को खाना देकर घर चली गई थी। रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस घर आने के लिए बुलाया। 


भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई। दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। दोनों भाग न सके, इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था। आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया लेकिन रात का समय होने के कारण उसकी किसी ने आवाज नहीं सुनी। 


बता दें कि गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई। शोर सुनकर आस पास के गांव के लोग जागे और बाहर निकले लेकिन तब तक गीता आधी से ज्यादा जल चुकी थी। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया। 


भात में गया था परिवार


आरोपी रामभगत के दो भाई व परिवार के अन्य सदस्य भात में दूसरे गांव गए हुए थे। घर पर रामभगत, भरपो देवी और गीता के अलावा कोई सदस्य नहीं था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि भरपो देवी की दो बेटियां है।


पहले भी हो चुका हमला 


जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले भी आरोपी रामभगत ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। भरपो उस हमले में बाल-बाल बच गई थी।