logo

हरियाणा में 50,000 परिवारों की आय शून्य, मुख्यमंत्री सैनी ने जांच के दिए आदेश

Haryana News: हरियाणा में 50 हजार से ज्यादा परिवारों की Family Income अचानक शून्य पर पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी परिवारों की Income की जांच कराने के आदेश दिए हैं, जिनकी पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र (PPP) में शून्य नजर आ ...

 
 हरियाणा में 50,000 परिवारों की आय शून्य, मुख्यमंत्री सैनी ने जांच के दिए आदेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में 50 हजार से ज्यादा परिवारों की Family Income अचानक शून्य पर पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी परिवारों की Income की जांच कराने के आदेश दिए हैं, जिनकी पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र (PPP) में शून्य नजर आ रही है।

खबरों की मानें, तो सैनी सरकार को आशंका है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन (BPL) जीने वाले लोगों को मिलने वाले लाभ प्राप्त करने के लिए यह घोटाला किया गया है। परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण (PPP) ने अपनी टीम को इन कार्डों की जांच के लिए फील्ड में उतार दिया है।

Haryana: इन 3 गांवों में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त

दरअसल, हरियाणा सरकार का मानना है कि किसी भी परिवार की आय शून्य नहीं हो सकती है। किसी परिवार में अगर बुजुर्ग महिला या पुरुष हैं, तो उन्हें मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन की राशि को भी मिला लिया जाए तो यह राशि 70 हजार रुपये वार्षिक से ज्यादा बनती है। वहीं तकनीकी तौर पर माना जाए तो ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि अगर किसी परिवार के मुखिया ने परिवार पहचान पत्र (PPP) में अपनी आय 50 हजार रुपये वार्षिक दिखाई है या वह दिवंगत हो जाता है तो ऐसे में PPP से उसका नाम कट जाएगा और फैमिली की आय जीरो हो जाएगी।

वहीं परिवार पहचान पत्र (PPP) में पहले Marriage Certificate बनवाते वक्त दूल्हा-दुल्हन की Family Id अलग करने का विकल्प था। अब सरकार की ओर से इसे भी बंद कर दिया गया है। इस कारण भी फैमिली आईडी अलग नहीं हो पाती और परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में PPP में परिवार की इनकम जीरो हो जाएगी।