Haryana News: हरियाणा सरकार ने की अवैध खनन के खिलाफ सख्ती, जांच के आदेश

Haryana News: आपको बता दें कि हरियाणा खनन विभाग (Haryana Khanan Vibhag) के महानिदेशक केएम. पांडुरंग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिला सहित पूरे प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई-वे बिल के जिला की सड़कों से न निकले इसकी भी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। Faridabad News
सह ही कहा जा रहा है कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-वे बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार (Haryana Govt) की पारखी नजर है। इसी कड़ी में जिला फरीदाबाद में दिन रात खनन विभाग की टीम जहां सड़कों पर मॉनिटरिंग कर रही है, वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। haryana News
टीम ने की जांच
आपकी जांकरी के लिए बता दें कि खनन विभाग की टीम ने खनिज वाहनों की जांच के दौरान केली पुल के पास एक डंपर को बिना ई-वे बिल के पाया और चालक के पास अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था। ऐसे में विभाग की ओर से उक्त खनिज वाहन को पुलिस की मौजूदगी में सीज किया गया और आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा फरीदाबाद जिले में निरन्तर अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है।