logo

Haryana Crime: मां ने की बेटे की हत्या, फिर खुद भी की आत्महत्या

Haryana Crime: हरियाणा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
 
Haryana Crime: मां ने की बेटे की हत्या, फिर खुद भी की आत्महत्या 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Crime: हरियाणा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि एक मां ने अपने बेटे को जहर देकर मार दिया। साथ ही इसके बाद वह खुद भी फंदे पर लटक गई।


साथ ही आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी तब हुई, जब एक पड़ोसी उसके घर में घुसा। इसके बाद कमरे में 2 शव पड़े थे। आपको बता दें कि इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।


इसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। जबकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि महिला ने वारदात को कब अंजाम दिया। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।


पति की कोरोना काल में हो गई थी मौत


पड़ोसियों ने बताया है कि महिला के पति की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वहीं, उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। महिला घरों में काम कर बेटे को पाल रही थी। यह मामला फरीदाबाद की न्यू भारत कॉलोनी का है।


थाना खेड़ी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक घर में महिला ने फांसी लगा ली है। साथ ही उसके बेटे को भी जहर दिया गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।


मौका-ए-वारदात को देखकर लग रहा है कि महिला स्टूल लगाकर टेबल पर चढ़ी होगी। इसके बाद उसने फंदा लगा लिया। वहीं, पास लगे बेड पर लड़के का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकलकर सूख गया था।

बेटी के बयान के बाद शुरू होगी जांच


अंदाजा है कि लड़के को जहर दिया गया है। यह दृश्य देखने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जमा किए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।


पुलिस ने बताय कि बेटी कुछ बयान देगी, तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान विमला देवी और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुई है। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन कुछ सालों से फरीदाबाद में किराए के मकान में रहते थे।