logo

हरियाणा बोर्ड पेपर लीक 2023, जानिए कब होगी दोबारा HBSE 10वीं की परीक्षा?

Haryana 10th Hindi Paper Leak News in Hindi: हरियाणा बोर्ड 10वीं हिंदी का पेपर लीक होने के बाद HBSE ने दो केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी है. स्टूडेंट्स री-एग्जाम डेट पूछ रहे हैं.
 
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक 2023, जानिए कब होगी दोबारा HBSE 10वीं की परीक्षा?

HBSE 10th Class Exam 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2023 से शुरू हुई है. 10वीं और 12वीं दोनों के लिए. पहले दिन ऑप्शनल पेपर्स के एग्जाम थे.

क्लास 10 के मुख्य विषय की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हुई. हिंदी का पेपर था. लेकिन एग्जाम के पहले ही दिन Haryana Board 10th क्लास का पेपर लीक हो गया.

दोपहर 12.30 बजे परीक्षा शुरू हुई और आधे घंटे बाद ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ये खबर जब BSEH Haryana को मिली तो उन्होंने क्वेश्चन पेपर पर छपे क्यूआर कोड से पता लगाया कि किन केंद्रों पर हरियाणा बोर्ड पर्चा लीक हुआ है. Paper Leak की पुष्टि होते ही परीक्षा रद्द कर दी गई.


Haryana Board चेयरमैन वीपी यादव ने बताया, ‘जिन दो जगहों पर पेपर लीक का पता चला है- गोहाना के जगसी (सोनीपत) और मुरथल के ताजपुर में.

करीब 1.15 बजे सबसे पहले गोहाना एग्जाम सेंटर से हिंदी का पेपर लीक किया गया. उसके करीब 20 मिनट बाद मुरथल की जानकारी मिली.’

उन्होंने बताया कि ‘बोर्ड ने तत्काल दो टीमें बनाईं और उन्हें दोनों सेंटर्स पर भेजा. पुलिस में मामला दर्ज किया गया. अधिकारियों को हटाया गया और इन दोनों केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.’


अब कब होगी Haryana Board 10वीं हिंदी की परीक्षा?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी परीक्षा रद्द नहीं हुई है. जगसी और ताजपुर के अलावा किसी और केंद्र पर एग्जाम दे रहे छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. लेकिन जिन सेंटर्स से Hindi Paper Leak हुआ, उनके लिए एचबीएसई फिर से एग्जाम कराएगा. हालांकि HBSE 10th Hindi Re-Exam 2023 की डेट अभी नहीं बताई गई है. बोर्ड जल्द इसकी घोषणा करेगा. फिलहाल ये दोनों एग्जाम सेंटर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए गए हैं.

HBSE की नई तकनीक से हुआ पेपर लीक का खुलासा
इस साल 10वीं, 12वीं की परीक्षा में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा बोर्ड ने नई तकनीक अपनाई है. बीएसईएच के अनुसार, हर Haryana Board Question Paper पर क्यूआर कोड और एक अल्फा न्यूमेरिक कोड अंकित हैं.

 

click here to join our whatsapp group