logo

हरियाणा कृषि मंत्री ने इंश्योरेंस कंपनियों को दिए शख्त निर्देश, इस दिन तक बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि खातों में होगी जारी

Haryana News: राज्य में इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि का वितरण नहीं कर रही है। इस खुलासे के बाद कृषि मंत्री दलाल इसको लेकर खासे नाराज हैं।आइये जाने 

 
haryana News

Haryana Update: हरियाणा में किसानों को बारिश या ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों को भुगतान के लिए 10 दिन का टाइम दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कंपनियों पर मुआवजा राशि पर ब्याज और कंपनियों पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी जारी की है।

दरअसल, राज्य में इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि का वितरण नहीं कर रही है। इस खुलासे के बाद कृषि मंत्री दलाल इसको लेकर खासे नाराज हैं।

DFCCIL Recruitment 2023: रेलवे मे निकली 10वीं और 12वीं पास के लिए 535 पदों पर सरकारी नौकरी
तीन कंपनियां कर रही लापरवाही
कृषि मंत्री ने खरीफ 2022 सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकित किसानों के फसल खराबे के कारण हुए नुकसान के मुआवजे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों तथा इंश्योरेंस कंपनियों के स्टेट हेड के साथ बैठक की थी।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

बैठक में राज्य की तीन इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसानों को दिए गए मुआवजे की समीक्षा की गई। जिसमें मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर लापरवाही की बात सामने आई है।

यह भी पढ़े:क्या आपका भी सपना है सरकारी टीचर बनने का, तो इस वेबसाइट से करें अप्लाई...

जोखिम भरा है कृषि करना
हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि किसानी एक जोखिम भरा व्यवसाय है। प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान से किसान आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यदि इंश्योरेंस कंपनियां किसानों को समय पर मुआवजा न वितरित करें तो इससे किसान बिल्कुल टूट जाता है।

उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनियां समयबद्ध तरीके से मुआवजा राशि का वितरण करे। यदि ऐसा नहीं होता तो सरकार उन्हें ब्लैकलिस्ट करने सहित अन्य सख़्त कदम उठाएगी।

सरकार कंपनियों को दे चुकी सब्सिडी
जेपी दलाल ने निर्देश दिए हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार की ओर से सब्सिडी जारी की जा चुकी है। इसलिए जिन इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक मुआवजा राशि वितरित नहीं की है, वे 10 दिनों के अंदर अंदर राशि वितरित करना सुनिश्चित करें। तय समय में यदि कंपनियां मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करती हैं तो उन पर 10 प्रतिशत ब्याज और जुर्माना लगाया जाएगा।

click here to join our whatsapp group