logo

सरकार ने किया बड़ा ऐलान, डीए के साथ इन भत्तो में भी होगा इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक नई अपडेट जारी की है यह मौका केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशी का मौका है सरकार ने डीए के अलावा इन भत्तों में भी बढ़ोतरी कर दी है आइए जाने डिटेल में
 
सरकार ने किया बड़ा ऐलान, डीए के साथ इन भत्तो में भी होगा इजाफा

Haryana Update : Privateजॉब हो या सरकारी नौकरी Employee को कई तरह के Allounce मिलते हैं। केंद्रीय Employees के लिए March का महीना काफी शानदार रहा है। दरअसल, March के महीने में Govt ने केंद्रीय Employees को मिलने वाले महंगाई भत्ते में इजाफा किया है।

इस इजाफा के बाद अब केंद्रीय Employees को मिलने वाला DA 50 % हो गया है। इसके अलावा Govt ने HRA को भी अपडेट किया है। इसके अलावा Employee को मिलने वाले कई भत्तों में भी इजाफा हुआ है।


Allounce का लाभ Employee को 31 March में मिल जाएगा। यह भत्ता Jan 2024 से लागू होगा। इसका मतलब है कि अब Employee की अब जो Salary आएगी उसमें दो महीने के भत्ते भी शामिल होंगे।

Govt ने महंगाई भत्ते में 4 % का इजाफा किया है, जिसके बाद यह 50 % हो गया है। DA में बढ़ोतरी के बाद HRA में 3,2,1 % का इजाफा हुआ है। इसके अलावा बाकी Allounce में भी Govt द्वारा इजाफा किया गया है।

इन भत्तों में हुआ इजाफा-

केंद्र Govt ने DA के अलावा इन Allounce को बढ़ाया है-

हाउस रेंट अलाउंस

चिल्‍ड्रेंस एजुकेशन Allounce 

चाइल्‍डकेचर स्‍पेशल अलाउंस

हॉस्टल सब्सिडी

ट्रांसफर पर TA

ग्रेच्युटी सीमा 

ड्रेस अलाउंस

खुद के ट्रांसपोर्ट के लिए माइलेज भत्ता

दैनिक भत्ता 

क्या है DA कैलकुलेशन-
वर्ष 2017 में Govt ने 7वां वेतन आयोग लागू किया था। 2016 में DA को शून्य कर दिया गया था। दरअसल, जब भी DA 50 % हो जाता है तो उसे शून्य कर दिया जाता है।

50 % DA में मिलने वाली राशि को Employee की Basic Salary में मर्ज कर दिया जाता है।  

इस ऐसे समझें कि किसी Employee की Basic Salary 18,000 रुपये है और उसे DA में 9,000 रुपये मिलेगा। अब जैसे ही DA Basic Salary का 50 % हो जाता है को उसे  Basic Salary में मर्ज कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि Employee की Basic Salary Revise होकर 27,000 रुपये हो जाएगी।  

कब मर्ज होगा DA-
Govt साल में दो बार DA को Calculate करती है। Jan में पहली बार DA बढ़ाया जाता है और दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया जाता है। Jan 2024 के लिए March में मंजूरी मिल गई है। अब जुलाई 2024 में DA को Revise किया जाएगा।

बता दें कि DA को Basic Salary से तब ही मर्ज किया जाता है जब DA 50 % होता है। इस बार Govt ने DA में 4 % बढ़ाकर 50 % कर दिया है।

अब Jan से जून 2024 के AICPI Index से DA को Calculate किया जाएगा। इसके बाद Employee की Basic Salary में 50 % DA जोड़ा जाएगा।

click here to join our whatsapp group