logo

Good News, अब इस रूट पर चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें रेलवे का जबरदस्त प्लान

IRCTC News: ये ट्रेन अगले दिन शाम 06.00 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन 05532 04 अप्रैल, 2024 को रात आठ बजे आनन्द विहार टर्मिनस से रवाना होकर दोपहले 02.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

 
IRCTC News

Haryana Update: आपको बता दें, की गर्मी ने लोगों को घेर लिया है जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है। दक्षिण और मध्य देश में सूरज की तपिश बढ़ी है। रेलवे ने गर्मी के मौसम में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 

इसमें नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के मार्गों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से कई वाहनों को एक-एक बार चलाया जाएगा। रेलवे ने कहा कि समर ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू हो गया है। यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों पर बाहर घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं, तो आप इन गाड़ियों में बुकिंग कर सकते हैं।

सारसा-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन का समय सूची और स्टॉपेज 05575: एक विशेष गाड़ी 01 अप्रैल को सहरसा से 09.30 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ये ट्रेन 05576 दो अप्रैल 2024 को सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में ट्रेन रुकेगी। 

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन (05531) 3 अप्रैल 2024 को रात 10 बजे रक्सौल से रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन शाम 06.00 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन 05532 04 अप्रैल, 2024 को रात आठ बजे आनन्द विहार टर्मिनस से रवाना होकर दोपहले 02.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। ट्रेन सगौली, बेतियां, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में रुकेगी। 
 
02 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05561 शाम 07.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 05.30 बजे ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। 03 अप्रैल, 2024 को वापसी में 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 20.30 बजे निकलेगी और अगले दिन रात आठ बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में रुकेगी।

click here to join our whatsapp group