logo

Gold Rates Today : सोना हुआ इतने रुपए सस्ता, खरीदने का सही मौका है यही

अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है मार्केट में इतने रुपए सोना सस्ता हो गया है अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल परफेक्ट है
 
Gold Rates Today : सोना हुआ इतने रुपए सस्ता, खरीदने का सही मौका है यही

Haryana Update : 26 मार्च, 2024 को Gold और Silver सस्ता हुआ है. 24 कैरेट Golds की कीमत 66 हजार रुपये प्रति 10 Gram के पार है. वहीं, Silver का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 Gram Golds की कीमत 66243 है. जबकि 999 शुद्धता वाली Silver की कीमत 73903 रुपये है. 

IBJA, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध Gold 66268 रुपये प्रति 10 Gram था जो आज Morning 66243 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर Gold और सिल्वर दोनों सस्ते हुए हैं. 

जानिये Golds चांदी के ताजा रेट- 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस Gram Golds के Rate घटकर  65979 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 प्योरिटी वाला 10 Gram Gold आज 60679 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले  Golds के Rate 49682 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला Gold आज सस्ता  होकर 38752 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73903 रुपये की हो गई है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय Govt द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा Sat और Sunday को Rate जारी नहीं किए जाते हैं. इसी वजह से कल यानी 25 मार्च को Holi के चलते Rates जारी नहीं किए गए थे. 22 कैरेट और 18 कैरेट Gold ज्वेलरी के खुदरा Rate जानने के लिए 8955664433 पर Missed कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता    शुक्रवार के रेट    मंगलवार का भाव    कितने बदले रेट

Gold 999        66268    66243    25 रुपये सस्ता
Gold  995         66003    65979    24 रुपये सस्ता
Gold  916         60702    60679    23 रुपये सस्ता
Gold  750         49701    49682    19 रुपये सस्ता
Gold   585         38767    38752    15 रुपये सस्ता
Silver 585         74052    73903    149 रुपये सस्ती

IBJA की ओर से जारी Rates से प्योरिटी के Golds के स्टैंडर्ड Rat की जानकारी मिलती है. ये सभी Rate Tax और Making Charge के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए Ret देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय Golds या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
 

click here to join our whatsapp group