logo

Gold Rates : सोना हुआ फिर महंगा, जानिए आपके शहर के 10 ग्राम के भाव

अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए हाल ही में बाजार में सोने के रेट में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है अगर आप भी सोने के नए रेट जाना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से पढ़िए
 
Gold Rates : सोना हुआ फिर महंगा, जानिए आपके शहर के 10 ग्राम के भाव

Haryana Update : Gold की कीमतों में वित्त वर्ष 2023-2024 में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. इस पूरे Year Gold का भाव चमकता रहा है. ग्लोबल लेवल पर लगातार कई उतार-चढ़ाव का असर Gold की कीमतों पर देखने को मिला है. इस पूरे वित्त वर्ष में Gold का भाव 7600 रुपये के करीब बढ़ा है. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में Gold और Silver का भाव मजबूती के साथ बंद हुआ है. 

Gold 350 रुपये बढ़कर 67350 रुपये प्रति 10 Gram के स्तर पर बंद हुआ. Silver 200 रुपये के बढ़ोतरी के साथ 77450 रुपये प्रति KG के स्तर पर बंद हुई. 

सालभर में 7600 रुपये महंगा हुआ सोना-

FY24 के दौरान, MCX पर Gold की Rate 12 % से ज्यादा बढ़ी है. Year की शुरुआत में Gold का भाव लगभग 59,400 रुपये प्रति 10 Gram से बढ़कर Year के अंत तक लगभग 67,000 रुपये प्रति 10 Gram हो गई हैं. 

ग्लोबल लेवल पर दिखे कई उतार-चढ़ाव-

इस फाइनेंशियल ईयर में ग्लोबल लेवल पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इस Year लगातार संघर्षों के बीच इज़राइल-हमास वॉर और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भी Gold की कीमतों पर देखने को मिला. 

फेड की Interest दरों में कटौती का असर-

पिछले छह महीनों में Gold की कीमतें लगातार बढ़ी हैं क्योंकि फेड रिजर्व की Interest दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं. Interest दरों में गिरावट Gold की कीमतों के लिए पॉजिटिव है. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा है कि फेड रिजर्व में हाल ही में कहा है कि वह इस Year तीन बार Interest दरों में कटौती कर सकता है. 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

HDFC सिक्योरिटीज के हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि कॉमेक्स पर Gold में बुलिश मोमेंटम आगे भी बने रहने की उम्मीद की जा रही है. आने वाले समय में कॉमेक्स Gold 2250 डॉलर और फिर 2320 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. 2145 डॉलर के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. MCX पर जून डिलिवरी वाले Gold के लिए 68300 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. उसके बाद 69070 रुपए प्रति दस Gram पर दूसरा अवरोध है. गिरावट की स्थिति में  66780/66300 रुपए के रेंज में सपोर्ट बना हुआ है.

click here to join our whatsapp group