logo

Pakistan Big Breaking : इमरान के पैर में लगी गोली, जानिए किसने किया हमला

Firing : इमरान खान को जख्मी लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है। देश के पूर्वी हिस्से में इमरान खान(Imran Khan) के काफिले पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए हैं.

 
Pakistan Big Breaking : इमरान के पैर में लगी गोली, जानिए किसने किया हमला

Attack On Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) को एक रैली के दौरान उनके पैर में गोली मारी गई है. घायल इमरान खान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के वजीराबाद में हुए हमले में घायल हुए पूर्व पीएम इमरान खान का रिएक्शन सामने आया है. इमरान खान ने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें जिंदगी बख्शी है और वे पूरी ताकत से दोबारा हुकूमत के खिलाफ लड़ेंगे.

स्थानीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक देश के पूर्वी हिस्से में इमरान खान(Imran Khan) के काफिले पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए हैं. मीडिया की खबरों में उन्हें जख्मी, लेकिन खतरे से बाहर बताया गया है.

India vs Pakistan Asia cup 2022: पाकिस्तान ने भारत को हराकर लिया बदला, विराट की पारी पड़ी फीकी

इमरान खान की पार्टी तहरीके ए इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता और पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में उनके कुछ समर्थक भी घायल हुए हैं. पार्टी के नेता असद उमर का कहना है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है और उन्हें गंभीर जख्म नहीं है.

इमरान खान पर पूर्वी पंजाब में हुआ हमला(Imran Khan attacked in East Punjab)

इमरान खान(Imran Khan) पर हमला पूर्वी पंजाब के वजीराबाद जिले में हुआ है. वह कारों और ट्रकों के काफिले के साथ राजधानी इस्लामाबाद की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे हैं. उनकी मांग है कि देश में समय से पहले चुनाव कराए जाएं. घटना के बाद इमरान खान को पैर में पट्टी के साथ एक दूसरी गाड़ी में ले जाते हुए देखा गया है. इस दौरान यह घोषणा भी होती रही कि वह सुरक्षित हैं.

लाहौर से शुरू किया था अभियान (Campaign started from Lahore)

पिछले हफ्ते ही इमरान खान ने लाहौर(lahore) से मार्च के साथ अपना अभियान शुरू किया था. संसद में अविश्वास प्रस्ताव(No confidence motion) के जरिए हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान अपने खिलाफ साजिश के आरोप लगाते हैं.
उनका कहना है कि अमेरिका और देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें हटाने के लिए साजिश की है. शहबाज शरीफ और अमेरिका इन आरोपों से इनकार करते हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय(foreign ministry) के प्रवक्ता ने घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है, "यह तुरंत की घटना है और हम इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, और आगे स्थिति पर नजर बनाये रखेंगे."

अमेरिका के खिलाफ देते रहे हैं बयान (Have been giving statements against America)

देश के बाकी प्रधानमंत्रियों की तरह ही वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और उन्हें पद से हटना पड़ा. इसके बाद से ही वह लगातार पाकिस्तान की सरकार और अमेरिका के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
अपने नेतृत्व में पाकिस्तान को क्रिकेट विश्वकप(World Cup) जिताने वाले इमरान खान(Imran Khan) ने राजनीति में भी लंबी पारी खेली है और देश के प्रधानमंत्री भी बने. माना जाता है कि उनके राजनीतिक सफर में देश की ताकतवर सेना का उन्हें समर्थन हासिल था, जो बाद में कुछ वजहों से उनके साथ नहीं रहा.

click here to join our whatsapp group