logo

Panipat धागा फैक्ट्री मे लगी आग, छह घंटे मे दमकल ने काबू पाया, जाने पूरी खबर

पानीपत में धागे की फैक्टरी में लगी आग। कड़ी मेहनत के बाद करीब 6 घंटे में आग को बुझा पाई। आग से फैक्ट्री के मालिक को करोड़ो का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
Panipat धागा फैक्ट्री मे लगी आग छह घंटे मे दमकल ने काबू पाया,जाने पूरी खबर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  Panipat के शिव नगर स्थित एक धागा फैक्ट्री में वीरवार को सुबह करीब 8:30 बजे अचानक  परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगते ही वहां काम कर रही लेबर में अफरातफरी मच गई।

उस के बाद आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने में बुजने लग गई। कड़ी मेहनत के बाद करीब छ घंटे में आग पर काबू पाया लिया।

आग से मालिक को करोड़ो का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।


सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची

और उस के बाद गांधी मंडी निवासी सुशील गर्ग ने बताया कि उसकी शिव नगर की एक गली में सुशील इंटरप्राइजेज नाम से धागे की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया सुबह करीब 8:30 बजे उनकी फ़ैक्टरी कम चालू था, 3 मजदूर काम कर रगे थे। 

सुशील के पिता करीब 7:30 बजे पहुंचे तो उन्हें फ़ैक्टरी के पास वाले गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने गोदाम में जाकर देखा तो धागे में आग लगी हुई थी। उन्होंने दमकल को फोन किया दी, सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने लग गई।


Panipat पुलिस ने आस पास के घर खाली कराए

पुलिश को सूचना मिलते ही मौके पर किशनपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और उशी वक्त पर पड़ोसी फैक्ट्रियों व घरों को खाली करवाया है। लोगों को आग पर पूरी तरह काबू पाने तक बिल्डिंग से बाहर रहने की अनुमति दी गई।