logo

Vadodra की केमिकल फैक्ट्री मे लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

Big News from Vadodra. गुजरात से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के वडोदरा के पादरा में महूवाद चौकड़ी के पास विजन केमिकल कंपनी में भयंकर आग (Vadodra Chemical Factory Fire) लग गई है. वहीं देर रात लगी आग से अफरातफरी मच गई है.
 
Vadodra की केमिकल फैक्ट्री मे लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल Chemical Company में रासायन होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उक्त कंपनी मुख्य सड़क पर है, इसलिए उसे सार्वजनिक सड़क बंद करनी पड़ी है. फिलहाल आग को बुझाया जा रहा हैं.


घटना वडोदरा के पादरा स्थित महूवाद चौकड़ी (Mahuwad Chaukari) के पास का है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की भी जांच भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक महूवाद चौकड़ी के पास मुख्य सड़क से लगते हुए विजन केमिकल कंपनी है. दरअसल बीते शनिवार की देर रात काम खत्म होने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई.


 

वहीं कंपनी के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू होने के बजाय यह और भड़कती चली गई.

इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पहले वॉटर टेंडर से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी आग काबू नहीं हुई है. इसके बाद आसपास के जिलों से फोम टेंडर मंगाए गए और आज यानी रविवार की सुबह तक आग काबू कर लिया गया. हालांकि इतने समय कंपनी में रखा सारा केमिकल आग की चपेट में आ चुका था. ऐसे में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए अब इस सड़क को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है.