Vadodra की केमिकल फैक्ट्री मे लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें

दरअसल Chemical Company में रासायन होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. उक्त कंपनी मुख्य सड़क पर है, इसलिए उसे सार्वजनिक सड़क बंद करनी पड़ी है. फिलहाल आग को बुझाया जा रहा हैं.
घटना वडोदरा के पादरा स्थित महूवाद चौकड़ी (Mahuwad Chaukari) के पास का है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की भी जांच भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक महूवाद चौकड़ी के पास मुख्य सड़क से लगते हुए विजन केमिकल कंपनी है. दरअसल बीते शनिवार की देर रात काम खत्म होने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई.
Gujarat | A massive fire broke out in a chemical factory in Vadodara last night. pic.twitter.com/YNj48I0DQD
— ANI (@ANI) March 5, 2023
वहीं कंपनी के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू होने के बजाय यह और भड़कती चली गई.
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पहले वॉटर टेंडर से आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी आग काबू नहीं हुई है. इसके बाद आसपास के जिलों से फोम टेंडर मंगाए गए और आज यानी रविवार की सुबह तक आग काबू कर लिया गया. हालांकि इतने समय कंपनी में रखा सारा केमिकल आग की चपेट में आ चुका था. ऐसे में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए अब इस सड़क को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है.