logo

IRCTC लेकर आया है घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए South India Tour Package

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपको साउथ इंडिया की सैर पर ले जाएगा। जानिए क्या है ये टूर पैकेज और क्या है इस पैकेज की खासियत।

 
IRCTCT Tour Package

Haryana Update, IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने की आदत है और यदि आप साउथ इंडिया की सैर का आनंद लेना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को अवश्य देखें। इस पैकेज में आपको रामेश्‍वरम, मदुरै, कन्‍याकुमारी, त्रिवेन्द्रम (कोचुवेली), मल्लिकार्जुन, तिरूपति जैसी जगहें देखने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की खासियत यह है कि यह पूरे 11 दिनों और 10 रातों का है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

कोई टेंशन नहीं 

आपको एक बार में पूरा पेमेंट करने के बाद, आने जाने के टिकट्स, होटल में रहने, ट्रैवलिंग के लिए गाड़ी और खाने-पीने की सभी सुविधाएं आईआरसीटीसी की ओर से प्रदान की जाएंगी।

टूर पैकेज से जुड़ी कुछ अन्य डीटेल्स

इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 मई को जयपुर जंक्शन से होगी और इसका नाम दक्षिण भारत यात्रा है। इस पैकेज में 780 सीटें मुहैया की गई हैं। ये पैकेज भारतीय रेल की आईआरसीटीसी के द्वारा जारी किया गया है। ऐसे काफी सारे पैकेज आईआरसीटीसी द्वारा आ चुके है जो की लोगों को अलग अलग जगहों पर घूमने के लिए लेके जाते है। 

कितने पैसे देने होंगे 

यदि आप इस टूर पैकेज को खरीदते हैं, तो आपको स्टैंडर्ड मोड के लिए डबल या फिर ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 30,550 रुपये प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट मोड के लिए डबल या फिर ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 35,860 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा।

click here to join our whatsapp group