logo

Nita Ambani की हर ड्रेस है सबसे महंगी और खूबसूरत, स्टाइलिंग के मामले में सभी बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ देती हैं पीछे!

Nita Ambani News: क्रीम कलर की इस ड्रेस पर क्रिस्टल वर्क किया गया था। इस आउटफिट के गले पर पर्ल वर्क किया गया था। इस ब्लिंगी आउटफिट को नीता अंबानी ने डायमंड इयररिंग और रिंग्स से कंप्लीट किया था।  

 
Nita Ambani News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग के चर्चे हो रहे हैं। इस खास मौके पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पूरा परिवार सजा-धजा नजर आया। अंबानी लेडीज भी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में दिखीं। श्लोका अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट के स्टाइलिश लुक देखने को मिले। अब नीता अंबानी के आउटफिट्स चर्चा में आ गए हैं। नीता अंबानी अपने हर लुक में एलिगेंट लगीं। उन्होंने खूबसूरती और एलिगेंस को एक साथ अपने हर आउटफिट में प्रस्तुत किया था। नीता अंबानी का हर लुक खास और डिजाइनर पीस था, जिन्हें खास उनके लिए स्टाइल किया गया था। नीता अंबानी अपने इन लुक्स में लोगों का दिल जीत रही हैं। 

नीता अंबानी की हर ड्रेस की बारीकी
स्टारी नाइट के लिए पहनी गई जॉर्जियो अर्मानी की 2 पीस ड्रेस काफी कीमती थी। क्रीम कलर की इस ड्रेस पर क्रिस्टल वर्क किया गया था। इस आउटफिट के गले पर पर्ल वर्क किया गया था। इस ब्लिंगी आउटफिट को नीता अंबानी ने डायमंड इयररिंग और रिंग्स से कंप्लीट किया था। इसके साथ ही उन्होंने वेवी पोनीटेल बनाई थी, जिसमें क्रिस्टल वाली हेयर एसेसरीज भी लगाई थी। वेदा के बर्थडे सिलिब्रेशन के लिए नीता ने वन शोल्डर ड्रेस कैरी की थी। इस ड्रेस में फेदर्स लगे हुए थे। इसकों उन्होंने गॉगल और लाइट इयररिंग के साथ कैरी किया था। ये ग्रीन ड्रेस वेलेंटीनो की थी। इसके अलावा नीता अंबानी ने एक ब्लैक जंपसूट भी कैरी किया था। इसमें एक शियर केप भी था, जिसमें पर्ल वर्क किया गया था। इस ड्रेस को शनैल के लेबल के अंदर डिजाइन किया गया था। टोगा पार्टी के लिए नीता अंबानी ने एंशियंट स्टाइल ड्रेस कैरी की थी। क्रीम कलर की इस ड्रेस में गोल्डन ब्रोचेज लगे हुए थे। इसके अलावा कान्स में ऑस्कर डी ला रांटा की सीक्वेंस शीथ ड्रेस कैरी की थी।

कमाल की लगीं अंबानी लेडीज
वैसे लोग नीता अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता की तस्वीरों से भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इन्हें बार-बार देखा जा रहा है, यही वजह है कि ये वायरल हो रही हैं। अक्सर इंडियन आउटफिट में छाने वाली अंबानी लेडीज पहली बार विदेशी स्टाइल वाले ग्लैम लुक में छा गई हैं। अब जल्द ही इनका स्टाइलिश अंदाज शादी के फंक्शन में देखने को मिलेगा। दोनों की शादी 12 जुलाई को रखी गई है। तीन दिनों तक वेडिंग फंक्शन चलेगा।