logo

यूपी में बिजली बिल लेने के लिए घर आएंगे कर्मचारी

डिजिटल दुनिया में आजकल काम ऑनलाइन हो जाते हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करने के लिए मैं बहुत परेशानी होती है ऐसे ही एक बिजली का बिल जिसे भरने के लिए घंटे तक लाइनों में लगना पड़ता है लेकिन अब इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी अब बिजली कर्मचारी आपके घर आकर ही आपसे बिल कैश लेकर जाएंगे
 
यूपी में बिजली बिल लेने के लिए घर आएंगे कर्मचारी

Haryana Update : Bijli उपभोक्ताओं को अब Bill जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। Bijli निगम ने निजी संस्थाओं के साथ करार किया है। इन संस्थाओं के कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर Bijli का Bill कैश जमा करेंगे। साथ ही मौके पर रसीद भी देंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। Bill कलेक्शन के लिए एजेंसी अलग-अलग डिवीजन में काउंटर भी खोलेगी, जहां पर उपभोक्ता आसानी से Bill जमा कर सकेंगे।

गोरखपुर जोन में करीब आठ लाख Bijli उपभोक्ता है। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने चार संस्थाओं से करार किया है। इन संस्थाओं के कर्मी दो लाख से कम का Bijli जमा कर सकेंगे। Bill की राशि के अनुसार उन्हें कमीशन मिलेगा। कलेक्शन ऑफ इलेक्ट्रीसिटी बिल्स इन स्टेट ऑफ यूपी की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है। एजेंसी को भी Bill जमा कराने पर कमीशन मिलेगा

मीटर रीडर फील्ड में हैं या नहीं, लोकेशन Trace कर जानेगा Bijli निगम

मीटरों रीडरों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए Bijli निगम अब मीटर रीडरो की लोकेशन Trace करने की तैयारी में है। इसके जरिए यह पता किया जाएगा कि मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर पहुंच रहे हैं या नहीं। जो मीटर रीडर फील्ड में नहीं दिखेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
कर्मचारियों को Dress और ID Card उपलब्ध कराएगी एजेंसी


मेसर्स सरल ई कॉमर्स लिमिटेड, मेसर्स राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड, मेसर्स बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड और मेसर्स वयम टेक्नालॉजी लिमिटेड को Bijli निगम ने इस कार्य की जिम्मेदारी दी है। एजेंसियां अपने कर्मचारियों को Dress और ID Card भी उपलब्ध कराएंगी।
 
क्‍या बोले अफसर 

अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए Bijli Bill जमा कराने के लिए एजेंसियों के साथ करार किया गया है। एजेंसी के कर्मचारी Bill जमा कराने में उपभोक्ताओं का सहयोग करेंगे। इसके बदले उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आसानी से उपभोक्ताओं का Bill घर और काउंटर पर जमा हो सकेगा।


Bijli निगम को काफी समय से शिकायत मिल रही है कि मीटर रीडर घर बैठे ही तीन से चार महीने का एवरेज Bill निकालकर उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। इसमें किसी उपभोक्ता का कम तो किसी का ज्यादा Bill आ रहा है। इसे लेकर हर माह चारों उपखंडों से करीब 200 से अधिक शिकायतें पहुंच रही है। इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए Bijli निगम ने सभी मीटरों की लोकेशन Trace करने का फैसला लिया है। इसके तहत सभी मीटर रीडरों को अपनी लोकेशन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

 
इसके आधार पर निगम यह पता करेगा कि मीटर रीडर किस क्षेत्र में है और वह उस लोकेशन पर कितने लोगों का Bill बना रहा है। इस दौरान एक Bill बनाने में उसे कितना समय लग रहा है और वह कही एक ही जगह पर तो नहीं बैठकर Bill बना रहा है। अधीक्षण अभियंता  शहरी लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मीटर रीडरों की निगरानी के लिए उनका लोकेशन Trace करने का फैसला लिया गया है। इस आधार पर यह पता चल सकेगा कि वह क्षेत्र में जा रहे हैं या नहीं। इस दौरान वह कितने समय में Bill बना रहे हैं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। लापरवाह मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

click here to join our whatsapp group