Delhi Weather : दिल्ली के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, जमकर बरसेगा मेघा
Haryana Update : March का महीना आधा आ चुका है और पिछले कई दिनों से Weather साफ बना हुआ था। लेकिन कल से सुबह से ही Delhi समेत अन्य राज्यों में बदलों की आवाजाही शुरू हो गई है। दिन में धूप निकल रही है। लेकिन सुबह-शाम को ठंडी हवा चली रही है जिसकी वजह से सर्दी का एहसास हो रहा है। Weather विभाग ने Weather को लेकर ताजा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा Weather का हाल-
March महीने की शुरुआत के बाद से ही उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में Weather ने करवट बदलना शुरू कर दिया था। March के तीसरे हफ्ते में Weather लगभग बदल चुका है। गर्मी ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में Delhi का Weather भी तेजी से बदल रहा है।
तेज धूप के कारण Delhi में पारा तेजी के साथ ऊपर जा रहा है। Weather विभाग से मिली अपडेट के अनुसार, Delhi का Weather होली से पहले बदल जाएगा। इस दौरान Delhi का तापमान तेजी के साथ ऊपर जाएगा। Weather विभाग ने बारिश को लेकर भी अपडेट जारी किया है। आइये जानते हैं पूरे हफ्ते के Weather का हाल।
कितना जाएगा तापमान
Weather विभाग ने Delhi के वेदर को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि होली से पहले Delhi में गर्मी तेजी से बढ़ेगी। इस दौरान Delhi का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। Weather विभाग के अनुसार, होली आने के पहले गर्मी तेजी के साथ बढ़ेगी और होली के बाद जैसे-जैसे March बीतेगा, गर्मी का सितम बढ़ता जाएगा। अप्रैल में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। इस दौरान गर्मी से बचने के लिए लोगों को अपने कूलर-पंखों की सहायता भी लेनी पड़ेगी।
जानिये कब और कहां होगी बारिश -
एक ओर जहां Delhi और उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने अपने पांव फैलान शुरू कर दिए हैं, वहीं उत्तर भारत के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का भी दौर जारी है। Weather विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई है। अब Weather विभाग ने हिमाचल में दो पश्चिमी विक्षोभ टकराने को लेकर भविष्यवाणी की है। अगर ऐसा होता है तो पहाड़ों पर Weather एक बार फिर से खराब हो जाएगा और बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिलेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Weather विभाग के अपडेट के अनुसार, आज Delhi का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। Weather विभाग ने 19 March के Weather को लेकर भी भविष्यवाणी की है। विभाग के अपडेट के अनुसार, 19 March को Delhi में Weather साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।