logo

Delhi News : दिल्ली में गिरी 440 इमारतें, MCD का चला बुलडोजर

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक लगा दी थी यह रोक हटते ही एमसीडी ने बुलडोजर चला दिया है इस महीने में 440 से ज्यादा इमारत पर बुलडोजर चलाया गया है आईए जानते हैं पूरी डिटेल
 
Delhi News : दिल्ली में गिरी 440 इमारतें, MCD का चला बुलडोजर 

Haryana Update : January Month में Delhi मेंबढ़ते Pollution के चलते ककिसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन के काम और तोड़ फोड़ के काम पर पाबंदी लगा दी थी जिसकी वजह से MCD का ये काम भी पेंडिंग में चला गया था।  Delhi नगर निगम ने 440 विध्वंस, 85 सीलिंग और Illigal प्लॉटिंग के विरुद्ध 35 कार्रवाई की है. पिछले 1-2 Month से Delhi में बढ़ते Pollution के चलते ग्रैप 3 की पाबंदियां लग रही थीं, जिसके चलते Delhi में निर्माण एवं तोड़फोड़ की गतिविधियां बंद थीं. पाबंदियों के हटते ही Delhi नगर निगम का बुलडोज़र चल पड़ा है.

दरअसल, बिल्डरों में कानून का डर बैठाने के लिए एवं Delhi में निर्माण के लिए बने तीन कानून मास्टर प्लान 2021, एकीकृत बिल्डिंग उपनियम 2016 एवं डीएमसी एक्ट 1957 के अनुपालन के लिए यह कार्रवाई हो रही है. Delhi नगर निगम ने कृषि भूमि पर Illigal तरीके से की जा रही Illigal प्लॉटिंग पर भी कड़ी कार्रवाई की है.

Delhi नगर निगम के आंकड़े के मुताबिक अभी तक  2024 में 440 डेमोलीशन, 85 सीलिंग एवं Illigal प्लॉटिंग के खिलाफ 35 कार्रवाई करते हुए लगभग 70 एकड़ कृषि भूमि को Illigal निर्माण से मुक्त कराया गया है. दो दिनों में 31 विध्वंस, 08 सीलिंग एवं Illigal प्लॉटिंग के विरुद्ध 04 कार्रवाई की हैं, जिसमें लगभग 07 एकड़ कृषि भूमि को Illigal प्लॉटिंग से मुक्त कराया गया है. यह कार्रवाई सैनिक फार्म, भाटि कला, डेरा विलेज मंडी, सैदुल्लाजाब, संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश, छतरपुर, बुराड़ी, जैतपुर और नरेला  इलाकों में की गई है.

Delhi नगर निगम के संज्ञान में आया है कि आसानी से बिजली पानी कनेक्शन उपलब्ध होने के चलते Illigal निर्माण एवं Illigal प्लॉटिंग को बढ़ावा मिलता है. इसीलिए Delhi जल बोर्ड एवं बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से बिजली पानी कनेक्शन काटने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.

MCD के अधिकारियों का कहना है कि Illigal निर्माण की रोकथाम के लिए निगम की लगातार निगरानी कर रहा है. Illigal निर्माण के विरुद्ध सीलिंग एवं तोड़फोड़ की कार्रवाई के चलते निगम ने अनधिकृत निर्माण पर काफी हद तक रोक लगा दी है. निगम आगे भी Illigal निर्माण,Illigal प्लॉटिंग के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा.

click here to join our whatsapp group