logo

Credit Card : क्रेडिट कार्ड से खराब होता है सिबिल स्कोर, जानिए नए Rules

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इस तरीके से करते हैं तो अभी सावधान हो जाए दरअसल क्रेडिट कार्ड के इस इस्तेमाल से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है फटाफट जान लीजिए यह रूल्स
 
Credit Card : क्रेडिट कार्ड से खराब होता है सिबिल स्कोर, जानिए नए Rules 

Haryana Update : किराये का भुगतान हम में से ज्‍यादातर के लिए सबसे बड़े मासिक खर्चों में से एक होता है। इसके लिए अक्‍सर घरेलू Budget में कई तरह के Adjustment की Need पड़ती है। कभी कभार Cash की कमी के कारण किराये के भुगतान में अड़चन तक आ जाती है।

उन Condition में हम Credit Card का Use करके किराये का भुगतान करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन, ऐसे Payment वित्तीय सेहत बिगाड़ सकते हैं। आप पूछ सकते हैं कैसे? अगर कोई और विकल्‍प नहीं तो क्या करें? क्या किराये का Payment करने के लिए Credit Card का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए? आपको यहां इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

पहली बात यह है कि जो लोग नियमित रूप से Credit Card बिल का Payment करते हैं, उनके लिए इसका इस्‍तेमाल किराये के भुगतान के लिए एक सुविधा के तौर पर किया जा सकता है। हालांकि, आप अगर अंतिम विकल्‍प के रूप में Credit Card का इस्‍तेमाल करके Rent देते हैं तो स्थिति दूसरी हो जाती है। तब आपके पास समय पर अपना Balance चुकाने के लिए फंड नाकाफी होता है। समय पर Balance का Payment न किए जाने पर यह आपके Credit Score पर गंभीर असर डाल सकता है। इसके अलावा इससे ज्‍यादा इंटरेस्‍ट चार्ज भी भी लग सकता है।

तब क्या अगर Credit Card का इस्‍तेमाल मजबूरी है?

उस स्थिति में आपको यह समझने की जरूरत है कि Credit Card के जरिये Rent चुकाने से आपको शॉर्ट-टर्म में वित्तीय संकट से बचने में मदद मिल सकती है। आप छोटी अवधि में कैश की किल्‍लत से बचने के लिए अपने Card का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कारण है कि अंत में आपको अपने Credit Card बिल का Payment करना ही होगा।

इसके अलावा आपको ध्यान देना चाहिए कि Credit Card की बकाया राशि पर जो ब्याज बनता है वो काफी ज्‍यादा होता है। फिर भले ही आप ईएमआई का विकल्प चुनें। अगर अपने किराये के Payment के लिए Credit Card का use करते हैं तो अंत में आपको ज्‍यादा Interest देना पड़ सकता है। यह सालाना लगभग 30-40% हो सकता है। फिर भी यह तब Usable है जब आपके पास क्विक मनी नहीं हो।

Credit Card से Rent देने में किन बातों का रखें ध्‍यान

1. फीस: आदर्श रूप से आपको Credit Card का Use करके किराये का भुगतान करने से बचकर रहना चाहिए। आप फिर भी इसका Use करके Payment कर रहे हैं तो आपको एक बात का पता होना चाहिए। अगर आप किसी तरह समय पर अपने Credit Card की बकाया राशि का भुगतान करने में नाकाम रहते हैं तो किराये का भुगतान करने की खर्चमें काफी वृद्धि होगी। इसके अलावा Credit Card का इस्‍तेमाल करके rent Payment पर अक्सर Processing शुल्क लगता है। इसका मतलब है कि आप सुविधा के लिए अपने किराये के लिए अधिक पैसे का Payment करते हैं।

2.Credit स्कोर: क्या आप जानते हैं कि आपका CUR कितना महत्वपूर्ण है? CUR या Credit यूटिलाइजेशन रेशियो एक महत्वपूर्ण फैक्‍टर है जो Credit Score को प्रभावित करता है। ऐसी संभावना है कि अगर आप Credit Card का इस्‍तेमाल करके अपना रेंट Payment करते हैं तो आपका Credit यूटिलिटी रेशियो भी बढ़ सकता है। यह आपके Credit Score पर प्रतिकूल असर डाल सकता है।

3. इंटरेस्‍ट पेमेंट: अगर आप समय पर अपने Credit Card बिल का Payment नहीं करते हैं तो ब्याज दर बढ़ सकती है। फिर आपको Processing शुल्क के अलावा भारी ब्याज भी देना होगा।

click here to join our whatsapp group