logo

Budget Session Live: जानें क्या हुआ बजट में सस्ता और महंगा, देखें लाइव अपडेट

Budget Session Live: आज संसद भवन में वित मंत्री बजट पेश कर रही है। तो चलिए जानते है कि क्या कुछ सस्ता हुआ और क्या महंगा 
 
budget session live 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या हुआ सस्ता-महंगा?

 

फ़्रोजन फिश प्रॉडक्ट हुआ सस्ता 


बुनकरो के बनाए कपड़े होंगे सस्ते 
भारत में बनाए जाने वाले कपड़े होंगे सस्ते 

इलैक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती 
मोबाइल फोन हुए सस्ते 
मेडिकल उपकरण भी हुए सस्ते
कैंसर की दावा हुई सस्ती 
सर्जिकल उपकरण हुए सस्ते  
कई तरह के खनिज हुए सस्ते
LED, LCD हुए सस्ते 

इन्कम टेक्स पर ऐलान-
TDS को बनाया जाएगा आसान 
सीनियर सिटीजन छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई 

4 साल तक का पुराना टेक्स चुका सकेंगे 

12 लाख तक की इन्कम पर नहीं देना होगा इन्कम टेक्स 

 

ओपन सेल पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान     
शिप के रॉ मटीरियल पर कस्टम ड्यूटी में छूट

7 कस्टम टैरिफ रेट को हटाने का ऐलान
36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी
82 टैरिफ लाइन पर सोशल वेलफेयर चार्ज हटेगा

संसोधित वित्तीय घाटा GDP का 4.8%
FY26 के लिए 4.4% के वित्तीय घाटे का लक्ष्य
FY26 के लिए संशोधित खर्च ₹47.16 Lk Cr
7 कस्टम टैरिफ हटाने का ऐलान
6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5% रियायती कस्टम ड्यूटी

सेंट्रल KYC रजिस्ट्री बनाई जाएगी.
रेगुलेटरी रिफॉर्म्स के लिए कमिटी बनाई जाएगी.
कमिटी का काम कारोबार को आसान बनाना.
नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर में कंप्लायंस आसान होगा.
इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव
लेड, जिंक पर बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी
फ्लैट LED पैनल पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़कर 20%