logo

Budget 2025 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, यहां जानें पल-पल का अपडेट

Budget 2025 LIVE Updates: आज देश का आम बजट पेश किया जा रहा है। बजट वित्त मंत्री ने पेश किया है। भाषण शुरू हो गया है।
 
Budget 2025 live
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nirmala Sitharaman, Union Budget, LIVE: आज देश का आम बजट पेश किया जा रहा है। बजट वित्त मंत्री ने पेश किया है। भाषण शुरू हो गया है। इंडस्ट्री को मिलने वाले लाभों का पता नहीं चलेगा, चाहे वह सार्वजनिक या व्यावसायिक हो।

 

इनकम टैक्स से सबसे अधिक उम्मीदें हैं। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों (रेलवे, एविएशन, फ्यूल टैक्स, सुरक्षा और घरेलू उद्योग) से बड़ी उम्मीदें हैं। सूत्रों के अनुसार, नवीन टैक्स सिस्टम में टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है। 

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम लाएंगे. बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलेंगे. नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत होगी. सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 की शुरुआत होगी. 

AI एजुकेशन के लिए ₹500 Cr का आवंटन.
3 AI एक्सीलेंस सेंटर लगाएंगे.
ई-श्रम पोर्टल का गठन किया जाएगा.

महिलाओं को मिलेगा रोजगार 

होम स्टे के लिए सरकार देगी लोन 

वीजा के नियमों में ढील दी जाएगी 

उड़ान स्कीम में ज्यादा शहरों को शामिल किया जाएगा.
बिहार में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा.
नई UDAAN स्कीम में 120 नए शहर जुड़ेंगे
घरेलू कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई स्कीम
रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए UDAAN
₹25,000 करोड़ का मैरिटाइम डेवलपमेंट फंड बनाएंगे
मिथलांचल रीजन के लिए सिंचाई स्कीम का ऐलान.

 

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड.
UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30,000 रुपए होगी.
राज्यों को इंफ्रा के लिए ब्याज मुक्त रकम मिलेगी.
1.5 Lk Cr रुपए की रकम 50 साल के लिए ब्याज मुक्त.
क्रेडिट गारंटी स्कीम की लिमिट बढ़ी
SMEs के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम की लिमिट को बढ़ाकर ₹10 Lk किया गया. वहीं, स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी को बढ़ाकर ₹20 Lk किया गया.

जलजीवन मिशन 2028 तक बढ़ाया गया। 


गरीब, युवा, महिला और किसानों की बेहतरीन सुविधा पर फोकस
बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड 
उत्पादन मार्केटिंग पर दिया जाएगा ज़ोर
कपासा उत्पादकता मिशन होगा शुरू 
भूमिहीन कीससनों को मिलेगा फाइदा 
1.70 करोड़ किसानो को होगा फाइदा
7 करोड़ कीससनों को दिए जाएगे किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट होगी 5 लाख
किसानो को मिलेगा आसान तरीके से लोन

पीएम कृषि धन धनी योजना की होगी होगी शुरवात 
असम में यूरिया उत्पादन के लिए सेंटर 
भारतीय डाक का होगा विस्तार 

SC- ST महिलाओं के लिए नई योजना की शुरुवात 

लेटर इंडस्ट्री में 22 लाख लोगों को रोजगार

भारत बनेगा खिलोनों का ग्लोबल हब 

स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ कोश की घोषणा 

MSME के लिए निवेश, टर्नओवर सीमा 2.5 गुना बढ़ेगी.

सरकारी स्कूलों के लिए 50 हजार अटल लेब 

बिहार में फूड टेक्नोलोजी सेंटर बनेगा 

AI पर सरकार की बड़ी घोषणा 

शिक्षा को AI से जोड़ा जाएगा 

जिला अस्पताल में दे केयर कैंसर सेंटर बनाए जाएगे

5 साल में बढ़ेगी 75 हजार मेडिकल सीट

शहरी कामगारों की बढ़ेगी आय 

भारतीय भाषाओं में किताबों को बढ़ावा देंगे
भारतीय भाषाओं में किताबों को बढ़ावा देंगे
ग्रामीण प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ब्रॉडबैंड की सुविधा
IITs की संख्या बढ़ाई जाएगी
AI में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलेंगे

देश में हर घर को मिलेगा पीने के लिए साफ पानी 

बंकों के साथ मिलकर दिया जाएगा फंड 


बजट में 10 खास थीम पर ध्यान. निजी सेक्टर निवेश बढ़ाने में मदद करेंगे.

जियोपॉलिटिकल टेंशन से ग्लोबल ग्रोथ में कमी देखने को मिली. 

मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर रहेगा.
बजट में सरकार का फोकस ग्रोथ को बढ़ावा देने पर होगा. सरकार का सबके विकास पर जोर रहेगा.