Breaking News: पेपर लीक मामले में पुलिस प्रशासन का एक्शन, जानिए मामला

Breaking News: हरियाणा (Haryana News) से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा में 12वीं के बोर्ड (12th board Exam)परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक मामले में अब पुलिस एक्शन में है।
साथ ही बात दें कि शिक्षा विभाग की जांच में रुक्मुदिन और शौकत अली सुपरवाइजर सहित तीन छात्रों को दोषी पाया गया। साथ ही इनके खिलाफ केस दर्ज की गई है।
आपकी जानकारी केलिए बता दें कि नूंह और पुन्हाना में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही इंग्लिश का पेपर लीक हो गया था। बता दें कि इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साफ दिखाई दिया था परीक्षा सेंटर के भीतर से किसी ने एग्जाम पेपर को बाहर निकाला। इस बार प्रशासन और बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़ी तैयारियां की थीं, लेकिन फिर भी पेपर लीक हो गया।
बता दें कि 27 फरवरी से हरियाणा में 12वीं के बोर्ड परीक्षा शुरू हो गए हैं। आज दूसरा दिन है। बोर्ड एग्जाम को सही तरीके से आयोजित करने के लिए प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं के 5 लाख 16 हजार 787 छात्र परीक्षा देने वाले हैं। परीक्षा में कुल 1 लाख 98 हजार 160 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस वाले 25,232 स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे रहे हैं।