Breaking News: हिमानी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपी ने 10 साल पहले की थी लव मैरिज

Himani Murder Case: हरियाणा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक जिले का यह मामला है। आपको बता दें कि हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी सचिन गांव खैरपुर का रहने वाला है।
जिसमे सचिन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि खुलासा यह हुआ है कि हत्या के आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले ही लव मैरिज की थी। वह दो बच्चों का पिता भी है। साथ ही उसकी पत्नी ज्योति अपने 4 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ दो दिन पहले ही मायके गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन कणोंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। एक साल पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी।
आरोपी सचिन एक ही घर में माता पिता से अलग पत्नी बच्चों के साथ रहता है। हालांकि वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। साथ ही उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
आपको बता दें कि रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की बॉडी मिली थी। राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैंग को खोला तो इसमें सूटकेस था। आरोपी बैग को बस में लेकर बस स्टैंड तक गया था।
सचिन ने लगाया था आरोप
बता दें कि आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसने कहा कि हिमानी उससे लाखों रुपये भी ऐंठ चुकी थी। वहीं पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।