Bihar Weather Update: कल से बिहार का मौसम लेगा करवट
Haryana Update: जानकारी के लिए बतादें कि खगड़िया, किशनगंज (Khagaria, Kishanganj temperature) को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री बढ़ने के साथ 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 42.0 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।
तापमान में 3 डिग्री वृद्धि गर्मी के प्रभाव को और बढ़ाएगी
डाटा के अनुसार शेखपुरा व मोतिहारी में हीट वेव (Heatwave in Bihar) (उष्ण लहर) की स्थिति बनी रही। मोतिहारी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना सहित मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बिहार तक बना हुआ है।
बता दें कि इनके प्रभाव से आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ मौसम शुष्क (weather dry in Bihar) बना रहने की संभावना है। 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव आने के साथ गर्म हवा का प्रसार होगा। तापमान में 2-3 डिग्री वृद्धि गर्मी के प्रभाव को बढ़ाएगा। दोपहर के समय बच्चे, बुजुर्गों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में हुई इतनी वृद्धि
शहर वृद्धि तापमान
पटना- 0.7 40.0
गया- 0.4 40.4
औरंगाबाद- 0.1 41.3
डेहरी- 0.4 40.6
भोजपुर- 0.2 40.9
नवादा- 0.2 40.9
शेखपुरा- 0.2 42.0
मोतिहारी- 1.2 41.2
वाल्मीकि नगर- 1.2 40.6
मधुबनी- 1.0 40.9