Bihar News: बिहार की गर्मी ने लोगों के छूड़ाएं पसीने
Haryana Update: राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने बिहार में बिजली की खपत को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। बात अगर पिछले साल 2023 की करें और इस साल के अप्रैल से इसकी तुलना करें तो आप भी चौंक जाएंगे। इस अप्रैल पिछले साल के मुकाबले करीब 500 मेगावाट अधिक बिजली की खपत हुई है। यहां तक कि पीक आवर भी बढ़ गया है। बड़ी बात ये है कि अब दिन के जितनी बिजली खपत रात में भी हो रही है।
अकेले रात में ही बिजली की गजब खपत-
प्रतिदिन 8 बजे रात से रात के 2 बजे तक 6600 मेगावाट से 6800 मेगावाट तक बिजली का कंजम्पशन हो रहा है। वैसे तो बिहार को केंद्रीय प्रक्षेत्र से जरूरत के हिसाब से बिजली मिल रही है।
हालांकि, किसी दिन एक या दो यूनिट बंद होने पर कंपनियों को बाजार से बिजली खरीदनी पड़ती है। एक अनुमान के मुताबिक रोज औसतन 500 से 1000 मेगावाट तक बिजली की खरीद होती है।
गर्मी के साथ बिजली खपत ने छुड़ाए पसीने-
कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि अभी हर दिन औसत रूप से करीब 6,700 से 6,800 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। एक स्थानीय अखबार के अनुसार बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक पहले पीक आवर शाम के 7 बजे से रात 11 बजे तक होता था। पीक आवर यानी वो घंटे जब बिजली की खपत ज्यादा होती है। ल