logo

Toll Tax पर आई बड़ी अपडेट, जाने देश के किन इलाकों में बढ़ाया गया Toll

Latest NHAI Update:केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है जिसके तहत बताया जा रहा है कि अब देश के कई इलाकों के अंदर टोल टैक्स को बढ़ाया जा रहा है जिसकी वजह से आगे चलकर ट्रांसपोर्ट काफी ज्यादा महंगा हो जाएगा और लोगों को चीजें काफी महंगी मिलेगी।
 
Toll Tax पर आई बड़ी अपडेट, जाने देश के किन इलाकों में बढ़ाया गया Toll

Haryana Update: इनमें से हम बात र रहे है टोल टैक्स की। एक अप्रैल से नेशनल हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों को टोल टैक्स (Toll Tax price hike) के रूप में ज्यादा भुगतान करना होगा। 1 अप्रैल आते ही रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। टोल में ऊंची दरों पर पैसा वसूलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। भारी वाहन डंपर, बस, ट्रक आदि में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे बड़े वाहनों को 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। 


आज से कई नियमों में बदलाव कर दिए गए है। ये सारे बदलाव ही बहुत अहम है।  जानकारी के लिए बता दें कि महोबा से गुजरने वाले कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग (Kanpur-Sagar National Highway) पर खन्ना टोल से गुजरने वाले भारी वाहनों को अब टोल टैक्स (Toll Tax) के रूप में पांच रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। 

Latest News: Chanakya Niti: पुरुषों की इन बातों की ओर खिची चली जाती हैं महिलाएं
टोल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि नई टोल टैक्स (Toll Tax hike) दरें 1 अप्रैल से लागू हो रही हैं। यह टोल प्लाजा एनएचएआई के तहत पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा संचालित है। कबरई तिराहा से बेतवा पार तक करीब 65 किलोमीटर हाईवे उनके टोल के अंतर्गत आता है।


5 रुपये की बढ़ोतरी, एक तरफ के लिए 190 रुपये लगेंगे। अप और डाउन के लिए आपको 285 रुपये चुकाने होंगे। खन्ना टोल प्लाजा एनएच 86 पर 105।5 किलोमीटर हाईवे को कवर करता है। जिस पर कबरई से आगे कानपुर या लखनऊ जाने के लिए बस, डंपर, ट्रक आदि भारी वाहनों से एकमुश्त 185 रुपये शुल्क लिया जाता है। 
 

click here to join our whatsapp group