Bank Holiday पर आई बड़ी अपडेट, जाने अगले महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Haryana Update: अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़े काम हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट नोट कर लें। ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो। मार्च खत्म होने में बस कुछ हीं दिन बाकी है। इसके बाद अप्रैल की शुरूआत हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अप्रैल में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in April 2024) जारी कर दी है।
Latest News: Chanakya Niti: अगर महिला करे ये इशारे तो समझ जाएं वो करना चाहती है ये काम, जानें पूरी जानकारी
इसके अलावा ईद के कारण कई जगहों पर 10 और कई राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India news) के अनुसार, अप्रैल में सिर्फ 16 दिन ही काम होगा। अप्रैल में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं, अप्रैल में वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण महीने की शुरुआत के दिन 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अप्रैल महीने में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in April 2024)
1 अप्रैल 2024- वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद।
5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida की वजह से हैदराबाद - तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में इस दिन बैंक बंद रहेगा
7 अप्रैल 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024- ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल 2024- हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा।
17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़।
12 साल वाला ये कानून, किरायेदार को ही बना देता है मकान मालिक, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते इसके बारे में
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।