logo

Paytm Payment Bank को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, अब इस चीज का कर पाएंगे यूज

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है लोगों को पेटीएम पेमेंट बंद होने की वजह से काफी समस्याएं आ रही है आरबीआई ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब लोग इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे

 
Paytm Payment Bank को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, अब इस चीज का कर पाएंगे यूज

Haryana Update : RBI ने Paytm Payment Bank पर प्रतिबंध लगा दिया। 15 मार्च 2024 से Paytm Payment Bank की सभी Service बंद हो गई। ऐसे में कई Paytm यूजर कन्फ्यूज है कि 15 मार्च के बाद से Paytm की कौन-सी Service चालू है और कौन-सी बंद हो गई है। आज हम आपको Paytm की चालू Service के बारे में बताएंगे।

अभी भी चालू हैं Paytm Payment Bank की ये सर्विस- 

Paytm यूजर Paytm App का Use कर सकते हैं। वह आसानी से Credit Card बिल, मोबाइल रिचार्ज या फिर मूवी टिकट बुक कर सकते हैं।

Paytm मर्चेंट को बता दें कि क्यूआर कोड से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन को सुचारू रूप से Use कर सकते हैं।
Paytm ऐप पर मौजूद इंश्योरेंस Service भी चालू रहेगा। यूजर आसानी से ऐप पर इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।

यूजर Paytm मनी के जरिये  इक्विटी, म्यूचुअल फंड या एनपीएस में इन्वेस्टमेंट  कर सकते हैं।
Paytm यूजर Paytm ऐप के जरिये डिजिटल गोल्ड खरीद व बेच सकते हैं।
Paytm ऐप के माध्यम से यूजर यूपीआई के जरिये ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।


ये Service हो गए बंद
Paytm यूजर Paytm Payment Bank अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। अगर Paytm Bank Account में Balance है तो यूजर उन Balance के जरिये भुगतान कर सकता है।
Paytm Payment Bank में यूपीआई या आईएमपीएस के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं आएगी।
अब Paytm यूजर्स अपने Paytm फास्टैग को पोर्ट नहीं कर सकते हैं।

अब Paytm Payment Bank में किसी भी यूजर की Salary नहीं आएगी।  

click here to join our whatsapp group