logo

Bank News : RBI ने किया अंतिम फैसला, रविवार को भी खुलेंगे बैंक

आरबीआई ने हाल ही में एक ऐलान किया है बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च को यानी संडे वाले दिन बैंक खुले रहेंगे शनिवार को भी अब बैंक खुलेंगे आईए जानते हैं फुल डिटेल 
 
Bank News : RBI ने किया अंतिम फैसला, रविवार को भी खुलेंगे बैंक

Haryana Update : RBI ने सभी Agency Banks को 30 March और 31 March 2024 को Bank खुले रखने के आदेश दिए हैं। Bank सामान्य काम के घंटों के समय खुले रहेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि Sunday के दिन आम लोग Bank जा सकते हैं? 

शनिवार-Sunday को खुले रहेंगे Bank 

भारतीय रिजर्व Bank ने कहा कि सभी Agency Bank को 30 और 31 March को खुले रहेंगे। 30 और 31 March को Saturday और Sunday है। RBI के 20 March 2024 के नोटिफिकेसन के मुताबिक भारत सरकार ने सरकारी रीसिप्ट और Payment के लिए सभी ब्रांच को 31 March 2024 को खोलने के लिए कहा है। RBI के मुताबिक टैक्सपेयर्स को अधिक सुविधा देने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। Bank अपने सामान्य घंटो के अनुसार खुले रहेंगे। दोनों दिन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Saturday और Sunday को आम लोग कर सकते हैं ये काम?

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम के जरिये ट्रांजेक्शन 31 March 2024 की रात 12 बजे तक काम करता रहेगा। यानी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। सरकारी खातों से जुड़े सभी चेक क्लियरिंग के लिए पेश किये जा सकते हैं। सरकारी चेक के लिए स्पेशल क्लियरिंग सेशन और रिटर्न क्लियरिंग सही समय पर बता दी जाएगी।


केंद्र या राज्य सरकार की ओर से पेंशन पेमेंट।

स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 1975 सार्वजनिक भविष्य निधि स्कीम, 1968 Senior Citizen सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि Payment बॉन्ड या सेविंग बॉन्ड आदि ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।


RBI के Agency Bank क्या है?

रिजर्व Bank ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक RBI अपने स्वयं के कार्यालयों और सरकारी व प्राइवेट दोनों कॉमर्शियल Banks के जरिये सरकारों के सामान्य बैंकिंग बिजनेस के लिए अपने एजेंटों नियुक्त करता है। सरकारी और सभी चुने हुए प्राइवेट Bank RBI के एजेंट के रूप में काम करते हैं। केवल Agency Banks की डेजिग्नेटेड शाखाएं ही सरकारी बैंकिंग कारोबार को ऑपरेट कर सकती है।
 

click here to join our whatsapp group