Bank Holiday: तुरंत करवा लें काम, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank holidays List: सभी जानते है कि आज फरवरी (Bank Holiday) का आखिरी दिन है और कल से यानि शनिवार से मार्च का महीना का शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि लेकिन इस मार्च में शनिवार और रविवार के अलावा कुल 8 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। साथ ही ऐसे में लोगों को दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा लोगों को जानना जरूरी है कि बैंक कितने और कौन से दिनों तक बंद रहेगा।
आपको बता दें कि देश भर में होली के दिन यानी 14 मार्च (Holi 2025) को छुट्टी रहेगी। साथ ही वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे बैंकों में ईद त्योहार की वजह से भी बंद रहेगी। इतना ही नहीं इसके आलवा सभी बैंक 8 और 22 मार्च को भी बंद होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि 8 मार्च को दूसरा शनिवार पड़ेगा। वहीं 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार रहने वाला है।
2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार को कुल 7 छुट्टियां होनी हैं।
• 7 मार्च को चापचर कुट के अवसर पर मिजोरम के सभी बैंकों में छुट्टी रहनी है।
• 13 मार्च की बात करें तो होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
• 14 मार्च को होली की वजह से त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड के अलावा देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी।
• 22 मार्च को बिहास दिवस के अवसर पर बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
• 27 मार्च को शब ए कद्र के अवसर पर जम्मू कश्मीर के सभी बैंक बंद रहेंगे। EID 2025
• 28 मार्च के दौरान जुमत उल विदा के अवसर पर जम्मू कश्मीर के बैंकों की छुट्टी होगी। Bank Holiday List
• 31 मार्च को ईद उल फितर के अवसर पर मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे बैंकों में छुट्टी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में 14, 15 और 16 मार्च को बैंक बंद होने की उम्मीद है। इसके साथ जम्मू कश्मीर में 27, 28, 30 और 31 मार्च को बैंकों की छुट्टी होनी है।
Bank Rules: अगर बैंक लॉकर से गायब हो जाए कीमती सामान, तो कौन होगा जिम्मेदार?