18, 20 या 22, ट्रेन में कितने टेमप्रेचर पर चलता है AC?
Haryana Update: ट्रेनों में एसी कोच से जुड़े कई तरह के नियम होते हैं. ऐसा ही एक नियम ट्रेन में एसी के टेम्प्रेचर को लेकर भी है. बता दें कि ट्रेन में चलने वाले एसी का टेम्प्रेचर भी तय होता है. यानी इसका टेम्प्रेचर घर में लगे एसी की तरह बार-बार नहीं बदला जाता. लेकिन, क्या आपको पता है कि ट्रेन में एसी कितने टेम्प्रेचर पर चलाया जाता है. अगर आपको भी यह नहीं पता तो चलिए आज जानने की कोशिश करते हैं.
रि-सर्क्युलेशन मोड का होता है इस्तेमाल
बता दें कि कोच को तुरंत ठंडा करने के लिए एसी के रि-सर्क्युलेशन मोड का इस्तेमाल किया जाता है. इस मोड से कोच के अंदर की ठंडी हवा को एसी बार-बार ठंडा करता रहता है. इससे कूलिंग में अधिक समय नहीं लगता.
DU Admission: डीयू में पीजी कोर्सेस के लिए आज से शुरु एडमिशन प्रोसेस
हालांकि, कोच के अंदर ऑक्सीजन का लेवल बना रहे, इसलिए एक घंटे में 12 बार हवा को बदला जाता है. राजधानी और दुरंतो जैसी एसी ट्रेनों में 80 फीसदी हवा रि-सर्क्युलेट होती है जबकि 20 फीसदी हवा बाहर से ली गई ताजी हवा होती है.