logo

18, 20 या 22, ट्रेन में कितने टेमप्रेचर पर चलता है AC?

Train Knowledge: ट्रेन में यदि लंबा सफर करना हो तो लोग एसी कोच में सीट बुक करते हैं. एसी कोच में सफर जनरल और स्लीपर कोच से ज्यादा आरामदायक होता है. 
 
18, 20 या 22, ट्रेन में कितने टेमप्रेचर पर चलता है AC?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: ट्रेनों में एसी कोच से जुड़े कई तरह के नियम होते हैं. ऐसा ही एक नियम ट्रेन में एसी के टेम्प्रेचर को लेकर भी है. बता दें कि ट्रेन में चलने वाले एसी का टेम्प्रेचर भी तय होता है. यानी इसका टेम्प्रेचर घर में लगे एसी की तरह बार-बार नहीं बदला जाता. लेकिन, क्या आपको पता है कि ट्रेन में एसी कितने टेम्प्रेचर पर चलाया जाता है. अगर आपको भी यह नहीं पता तो चलिए आज जानने की कोशिश करते हैं.

रि-सर्क्युलेशन मोड का होता है इस्तेमाल
बता दें कि कोच को तुरंत ठंडा करने के लिए एसी के रि-सर्क्युलेशन मोड का इस्तेमाल किया जाता है. इस मोड से कोच के अंदर की ठंडी हवा को एसी बार-बार ठंडा करता रहता है. इससे कूलिंग में अधिक समय नहीं लगता.

DU Admission: डीयू में पीजी कोर्सेस के लिए आज से शुरु एडमिशन प्रोसेस

हालांकि, कोच के अंदर ऑक्सीजन का लेवल बना रहे, इसलिए एक घंटे में 12 बार हवा को बदला जाता है. राजधानी और दुरंतो जैसी एसी ट्रेनों में 80 फीसदी हवा रि-सर्क्युलेट होती है जबकि 20 फीसदी हवा बाहर से ली गई ताजी हवा होती है.

कितने टेम्प्रेचर पर चलता है ट्रेन का AC?
एलएचबी एसी कोचों में एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है, जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत ना हो. हालांकि, गैर-एलएचबी एसी कोच में यह तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जाता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन के एसी कोच में टेम्प्रेचर 25 डिग्री के आसपास रहता है.

DU Admission: डीयू में पीजी कोर्सेस के लिए आज से शुरु एडमिशन प्रोसेस