logo

जंतर-मंतर धरना स्थल पर नशे में धुत पुलिसवालों ने पहलवानों पर किया लाठी चार्ज और बोले अपशब्द! पहलवानों ने लिया पदक लौटने फैसला

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो विवाद शुरू हो गया।

 
Jantar Mantar: Controversy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो विवाद शुरू हो गया।

पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। झड़प के दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है।

हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे।

ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

अपडेट्स...

  • बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को चिट्‌ठी लिखकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वीडियो जारी कर लोगों से सुबह 6 बजे तक जंतर-मंतर न आने की अपील की है।
  • जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ये फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। जिन्हें धरना स्थल पर ले जाने पर विवाद हुआ।

also read-CM खट्टर का नया प्लान, इतनी योग्यता वाले को इस Private Sector में मिलेगी जॉब, जानिए आप किसके है हकदार

पहले पढ़िए दोनों पक्षों ने क्या कहा...

रेसलर्स बोले- हमने खाना भी नहीं खाया था, पुलिस ने बर्बरता की : विनेश ने मीडिया से पूरी घटना बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है। जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।

विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। जिस बृजभूषण के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे हैं, वह आज सुकून से सो रहा है, जबकि हम यहां पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। अभी तक हमने खाना भी नहीं खाया और पुलिस बर्बरता कर रही है।

दिल्ली पुलिस बोली- मामूली विवाद हुआ था : दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे।

इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया अधिकारिओं को बड़ा झटका! सरकारी वाहन पर 1000 किलोमीटर तक की छुट पर भी देना होगा अब पैसा

अब देखिए जंतर मंतर में हुए हंगामे की तस्वीरें...

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान राकेश यादव का सिर फूट गया।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान राकेश यादव का सिर फूट गया।

धरना स्थल पर मौजूद साथियों ने उनके जख्म पर मरहम लगाया।

धरना स्थल पर मौजूद साथियों ने उनके जख्म पर मरहम लगाया।

पुलिस जब पहलवानों से धक्का-मुक्की कर रही थी तब बजरंग वहीं खड़े थे।

बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।

लाठीचार्ज में घायल विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत, इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है।

पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

मीडियो से बात करते हुए पहलवान संगीता फोगाट रो पड़ीं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से उनका साथ देने की अपील की।

मीडियो से बात करते हुए पहलवान संगीता फोगाट रो पड़ीं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से उनका साथ देने की अपील की।

जंतर-मंतर पर पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला पहलवानों को लोगों ने हौसला देने की कोशिश की।

जंतर-मंतर पर पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला पहलवानों को लोगों ने हौसला देने की कोशिश की।

बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।

नशे में धुत सिपाही धर्मेन्द्र को पहलवानों ने घेर लिया। इसके बाद उसे जमीन पर ही बैठाए रखा।

हंगामे के बाद धरना स्थल पर लोग पहुंचने शुरू हुए तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।

महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत मलिक ने फेसबुक लाइव किया। जिसमें बताया कि रात करीब 10:45 बजे विनेश बहन संगीता के साथ कुछ दूर बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए कीचड़ में सोने को कहा। विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई।

बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मार दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय... वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।

बजरंग बोले- जो पदक हमने जीते सरकार को लौटा देंगे
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है- "जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। इसे कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।"

पहलवानों से पुलिस की झड़प पर किसने क्या कहा...

  • कांगेस का ट्वीट- ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
  • किसान नेता राकेश टिकैत -पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद- आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है आपकी पुलिस, लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा।
  • लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल- हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा। पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए।

बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घसीटा था

पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं स्टूडेंट्स ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनसे प्रदर्शन के लिए न कोई अनुमति मांगी गई और न ही कोई सूचना दी गई। 

बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच धरना खत्म करने की अपील की

बुधवार को जंतर-मंतर पर बैठे रेसलर्स के साथ बात करतीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा (बाएं)।

शादी वाले दिन बृजभूषण के साथ वाली फोटो पर साक्षी का जवाब
साक्षी मलिक ने बृजभूषण के साथ वायरल हुई फोटो पर सफाई दी है।साक्षी ने कहा, ''बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। जब हम घर पर रहते हैं, तब हमारा उनसे कभी ट्रायल, कभी नेशनल प्रतियोगिता तो कभी कैंप में लगातार मिलना होता है।

अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।''

बजरंग बोले- हम पदक भारत सरकार को लौटा देंगे; दीपेंद्र ने कहा- रक्षक ही बने भक्षक

देर रात झड़प के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है 

बृजभूषण के सवाल उठाने के बाद ने द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट से बातचीत की। फोगाट ने कहा कि बृजभूषण झूठ बोल रहा है। यहां मामला परिवार या कुश्ती संघ पर कब्जे का नहीं बल्कि रेसलर्स के यौन शोषण का है, बात उसी पर होनी चाहिए। मेरे पास एक लड़की आई थी। उससे बृजभूषण पूछ रहा था कि मैं धोती-कुर्ते में अच्छा लगता हूं या पैंट-शर्ट