logo

बाहर हुए अडानी मात्र 90 मिनट में गंवा दिए 22 हजार करोड़

Gautam Adani Net Worth में लगातार दूसरा दिन गिरावट देखने को मिली है. इसका कारण है अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहना. 3 ​कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. 
 
 
adani group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियगौतम अडानी नेटवर्थ 10 बजकर 45 मिनट पर 2.7 बिलियन डॉलर की गिरावट यानी 222,677,100,000 रुपये कम हो गई है.  गंवा दिए 22 हजार करोड़
Gautam Adani Net Worth में लगातार दूसरा दिन गिरावट देखने को मिली है. इसका कारण है अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहना. 3 ​कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. 
जिसकी वजह से 90 मिनट के कारोबारी सेशन में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. साथ ही वो दुनिया के र्स के मुताबिक टॉप 25 सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी की कुल दौलत कितनी हो गई है और अडानी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन कैसा देखने को मिल रहा है.
तीन कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट
अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों में लोअर ​सर्किट देखने को मिल रहा है. जिसमें अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस शामिल है. एनडीटीवी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी के पोर्ट के शेयरों में गिरावट भले ही ना हो, लेकिन तेजी भी उतनी बड़ी नहीं है जो नुकसान को कम कर सके या फिर होने ही ना दें. वैसे एक दिन पहले अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए थे.
दो दिन पहले यह कहा जा रहा था कि गौतम अडानी जल्द टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में पहुंचकर जल्द टॉप 10 में अपनी जगह बना लेंगे. दूसरी तरफ अडानी टॉप 25 की लिस्ट से भी बाहर हो गए. दो दिनों की गिरावट के बाद अब वो दुनिया के 26वें सबसे अमीर करोबारी हैं. उनके पास मौजूदा समय में 45.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. दो दिन पहले वो दुनिया के 21वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए थे. सभी को उनके टॉप 20 में पहुंचने का इंतजार था.