logo

NPCI के द्वारा जारी नियम को जानकर मालामाल हो जाएंँगे खाता धारक

Haryana Update: Gogglepay,Phonepay,paytm एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले  UPI ग्राहकों के लिए खुश खबरी
 
PIC

 Haryana Update: RuPay Credit Cards On UPI 2023: अगर आप भी गूगल-पे, पे-फोन, पेटीएम, अमेज़न पे, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके UPI ग्राहक है तो आपके लिए बल्ले बल्ले, जी हां NPCI द्वारा जारी इस नियम को जानकर बैंक खाता धारक कैशबैक छाप कर मालामाल हो जाएंगे |

ऐसा इसलिए क्योंकि RuPay Credit Cards का इस्तेमाल करके आप यूपीआई संचालित कर पाएंगे | जिसमें हर टाइम पर आपको अलग-अलग कैशबैक प्राप्त होगा |


आइए जाने आरबीआई और एनपीसीआई द्वारा जारी नियम में क्या और आपके लिए बेहतर होने जा रहा है | इसके लिए आपको हमारे द्वारा लिखे गए सभी लेखों को विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा |


RBI आरबीआई द्वारा जारी की का दिशानिर्देश देखें
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट के संबंध में जारी नियम में बताया गया है कि RuPay Credit Cards On UPI की मदद से ₹20000 रुपए का लेनदेन ट्रांजैक्शन करने पर आपको कोई अलग से चार्ज देने की जरूरत नहीं रहेगी |

इसके अलावा समय-समय पर क्रेडिट कार्ड यूपीआई ट्रांजैक्शन की मदद से किए गए बिल पेमेंट या पैसे के ट्रांसफर पर आपको कैशबैक भी मिलेगा | UPI ऐप के जरिए आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर पाएंगे |
UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड कौन कर पाएगा


UPI सुविधा पर RuPay क्रेडिट कार्ड का लाभ वर्तमान में BHIM ऐप के साथ कुछ चुनिंदा बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है | जिसमें शामिल किया बैंक का नाम, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, और इंडियन बैंक, के ग्राहक 20 सितंबर 2022 को एनसीपीआई द्वारा जारी एक दिशा निर्देश के अनुसार यूपीआई पर भीम ऐप के साथ RuPay Credit Cards का उपयोग करने में सक्षम होंगे |

इसका लाभ प्राप्त करने हेतु जिस तरीके से आप पहले डेबिट कार्ड या अन्य कार्ड को लिंक करते थे ठीक वैसे ही जिस बैंक खाते के साथ आपका RuPay Credit Cards लिंक मोबाइल नंबर होगा | ठीक उसी सिम की मदद से आप यूपीआई ऐप्स में लाभ प्राप्त कर पाएंगे |

RuPay Credit Cards On UPI होने वाले भुगतान
आप RuPay Credit Cards On UPI से केवल मर्चेंट भुगतान के अलावा बिजली बिल, ओटीटी बिल भुगतान, व्यापारियों का भुगतान इसके अलावा आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार आप ₹15000 रुपए तक का ऑटो डेबिट भुगतान विकल्प की अनुमति भी दे पाएंगे |

मुझे प्रक्रिया में आप RuPay Credit Cards On UPI से अपने दोस्तों को भुगतान नहीं कर पाएंगे | किसी अन्य के क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर पाएंगे |

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड राजस्थान की सीमा क्या होगी
आरबीआई द्वारा व्यापारियों के लिए UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत प्रति लेनदेन की सीमा एक लाख रुपए तक की निर्धारित किया गया है | इसके अलावा बिना सत्यापन व्यापारियों की लेन देन की सीमा ₹2000 प्रतिदिन तय की गई है | यही प्रक्रिया आप भीम यूपीआई ऐप के माध्यम से कर पाएंगे।

Haryana update, Googlepay, phonepay,paytm,Today,india News,Rajasthan News, UPI, Haryana News

click here to join our whatsapp group