logo

Newyork से आ रही एयर इंडिया फलाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Haryana Update : एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से ही यह मामला देश ही नही विदेश में भी तूल पकड़ रहा है। आइये जानते है कि पूरा मामला क्या है...

 
​​​​​​​Newyork से आ रही एयर इंडिया फलाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

AIR INDIA CASE : आपको बता दें कि न्यूयॉर्क से आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद पेशाब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को 42 दिन बाद बेंगलुरु से पकड़ा गया है। घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी मिश्रा एक इंटरनेशनल कंपनी में काम करता था। इस मामले के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। मामले में एयर इंडिया के 3 पायलट से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। 4 क्रू मेंबर से पूछताछ की जा चुकी है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा को भी नोटिस दिया है। पिता का कहना है कि मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप फर्जी हैं। पीड़ित ने मुआवजा मांगा था, हमने वो भी दे दिया, फिर पता नहीं क्या हुआ।

शायद महिला की मांग कुछ और रही होगी जो पूरी नहीं हो सकी, इसीलिए वह नाराज है। मुमकिन है कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए ऐसा किया जा रहा हो।


पिता ने बेटे के बचाव में कही ये बात-
आरोपी के पिता ने कहा कि शंकर थका हुआ था। वह दो दिनों से सोया नहीं था। फ्लाइट में उसे ड्रिंक दी गई थी, जिसे पीकर वह सो गया। जब वह जागा तो एयरलाइन स्टाफ ने उससे पूछताछ की। मेरा बेटा सभ्य है और ऐसा कुछ नहीं कर सकता। उधर, पुलिस ने एअर इंडिया के स्टाफ को शनिवार सुबह 10.30 बजे के लिए दूसरा समन जारी किया है। पहले दिल्ली पुलिस ने विमान के स्टाफ को शुक्रवार के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन फ्लाइट का स्टाफ हाजिर नहीं हुआ।

आरोपी की नौकरी गई
उधर, आरोपी शंकर मिश्रा को वेल्स फार्गो एंड कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने कहा- हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था और उसके गायब होने की जानकारी वेल्स फार्गो कंपनी के अमेरिका स्थित कानूनी विभाग को भेजी थी।

मुंबई में आरोपी के घर सिर्फ मेड मिली
उधर, मुंबई में कुर्ला स्थित आरोपी के घर पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस पहुंची। पुलिस के वहां पर पुलिस को आरोपी और उसका परिवार नहीं मिला। उसके घर पर काम करने वाली मेड संगीता ही मिली।

उसने बताया कि इस घर में 3 बच्चे एक महिला के साथ रहते हैं। वह परिवार के सदस्यों का नाम नहीं जानती, लेकिन लास्ट नेम मिश्रा है।


आरोपी के पिता  से पुछताछ करने  पर उन्होंनें  बोला कि - महिला की डिमांड ज्यादा थी
आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा ने कहा है कि ये पूरा केस झूठा है। मेरे बेटे की कोई गलती नहीं है। वह निर्दोष है।  महिला ने पैसे की डिमांड की थी, उसे दिया भी गया था, लेकिन शायद उसकी जो डिमांड थी,

वो डिमांड बहुत ज्यादा थी जोकि पूरी न हो सकी, इसलिए उसने ऐसा झुठा आरोप  मेरे बेटे पर लगा दिया। हम भी अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। वो कहां है, हमें पता नहीं है। मेरा बेटा ऐसा कुछ कर भी नहीं सकता है।

DGCA ने हथकड़ी जैसी डिवाइस की सिफारिश की
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA ) ने फ्लाइट्स में यात्रियों पर पेशाब करने की घटनाओं को अपमानजनक शारीरिक हिंसा की श्रेणी में सम्मलित किया  है। और महिला के साथ ऐसे दुर्व्यव्हार को देखते हुए यह फैसला किया है

अंत  DGCA ने ऐसे अनियंत्रित यात्रियों को कंट्रोल करने के लिए फ्लाइट में हथकड़ी जैसे डिवाइस की सिफारिश की है, जिससे क्रू मेंबर्स उनकी हरकतें रोक सकें।  और ऐसा दुर्व्यहार दोबारा किसी के साथ ना किया जा सके । भारत में एयर एशिया जैसी कुछ एयरलाइंस इसे एयरक्राफ्ट केबिन में रख रही हैं।

26 नवंबर को हुई थी घटना
जिसमें बताया गया है कि एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में सफर कर रही बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया  थी। यह घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। और इस घटना पर अब तक  एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

तब जाकर  बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की,जब कहीं  जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई।फ्लाइट में बुजुर्ग पर पेशाब करने वाले की गिरफ्तारी होगी: दिल्ली पुलिस ने टीमें बनाईं, क्रू मेंबर्स पर भी एक्शन लेगा। 


 

click here to join our whatsapp group