Breaking News: राम रहीम एक बार फिर फसा नए विवाद में, जानिए पूरा मामला
Breaking News: राम रहीम ने ऑर्गेनिक सब्जी तैयार करने की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें वह तिरंगे रंग वाली बोतल का इस्तेमाल कर रहा है. इस पर ऐतराज का पता चलते ही राम रहीम ने सफाई देना शुरू कर दी.
इन दिनों राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर यूपी के बरनावा आश्रम में है. वह हर दिन अपने प्रेमियों के लिए सत्संग और दैनिक कामकाज की वीडियो बना रहा है. इसी के चलते 25 जनवरी को सुबह ऑर्गेनिक सब्जियां बनाने की एक वीडियो जारी की थी.
इस्तेमाल कर बोतल नीचे फेंकी
इस वीडियो में प्रेमियों को ऑर्गेनिक सब्जियां तैयार करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद बोतल को नीचे फेंक दिया. इस पर राम रहीम ने सफाई देते हुए कहा कि हमने रंग बिरंगी बोतलें दिखाई थी. वह तिरंगा नहीं था.
उसमें तिरंगा रंग था. आपसे गुजारिश है तिरंगा मत बनाना, अशोक चक्र नहीं बनाना. क्योंकि उसमें गोबर भी डलता है, मिट्टी भी डलती है. वह तिरंगा नहीं था. वह सिर्फ तीन रंग थे, एक भावना जागती रही. आपको दिखाया था कि ऐसे भी बना सकते हैं. इसलिए हमें अच्छा नहीं लगता. बच्चों तिरंगा नहीं बनाना. तीन रंग कर सकते हैं.
तलवार से केक काटने पर घिरा
राम रहीम ने कुछ दिन पहले पैराल पर रोहतक जेल से बरनावा आश्रम पहुंचा. यहां उसने डेरा सच्चा सौदा के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन पर तलवार से 5 केक काटे. जिसको लेकर विवाद खड़ा हुआ.
चौथी बार जेल से बाहर राम रहीम
राम रहीम को सजा के बाद चौथी बार राहत मिली है. पहली बार साल 2022 में 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो मिली थी. इसके बाद साल 2022 में ही 17 जून 2022 को 30 दिन की पैरोल,
साल 2022 में अक्टूबर में फिर से 40 दिन की पैरोल पर बाहर आया. अब इस साल 21 जनवरी से वह 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया.
राम रहीम ने जारी की वेबसाइट
राम रहीम ने अपनी वेबसाइट सेंट डॉ. एमएसजी इंसा डॉट मी को रिलॉन्च किया. जिसमें नशों के खिलाफ चलाई गई डेप्थ मुहिम से संबंधित नंबर भी जारी किया गया. इस नंबर व वेबसाइट पर कोई भी नशा छोड़ने वाला संपर्क कर सकता है. डेरा सच्चा सौदा ने तीन सामाजिक भिलाई के नए काम भी शामिल किए हैं.
हत्या और यौन शोषण के तीन केस में 20-20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को हरियाणा सरकार के नए नियम से राहत मिली है. उसकी 90 दिन की सजा कम हो गई है. हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर फैसला लिया है कि 10 साल से ज्यादा की सजा पाने वाले कैदियों की सजा में 90 दिन की छूट दी जाएगी.
पैरोल पर छूटे राम रहीम ने तलवार से केक काटा: 5 घंटे ऑनलाइन सत्संग किया; CM के OSD, भाजपा के MP-MLA भी जुड़े
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम पैरोल पर बाहर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा. राम रहीम ने सोमवार को तलवार से केक काटा. मौका था डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन का. उसी को राम रहीम ने अपनी गद्दी सौंपी थी.