logo

हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत

Haryana Update: गुरुवार को पानीपत के एक घर में  सुबह सिलेंडर के लीकेज होने के कारण परिवार हुआ जलकर राख, भीषण आग के चलते इस हादसे  में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हुई मौत
 
pic

Haryana Update: आपको बता दें  कि हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को  सुबह गैस सिलेंडर फटने  के कारण हुआ एक बहुत बड़ा हादसा । आग इतनी भयंकर थी  कि इस हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई।

य़ह हादसा सुबह खाना बनाने केदौरान हुआ था। जिसके बाद से लोगों कि भीड़ लगनी आरंभ हो गई।  यह हादसा गांव बिचपड़ी में हुआ था। गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण परिवार के छह के छह सदस्य 20 से 25 मिनट के अन्दर स्वाहा हो गए। इस परिवार के दम्पत्ति सहित उनके बच्चे भी उनकी तरह ही आग में झूलस गए।

गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में वीरवार को सुबह यह हादसा हुआ। उनके दो बेटे और दो बेटी भी इस हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी बड़ी बेटी की कुछ समय बाद ही शादी होने वाली थी। यह घटना घटित होनेके बाद आस-पास के लोग वहाँ  पहुँचे तो उनहोंने देखा कि पायल पहना हुआ एक पैर वहाँ पड़ा हुआ है जोकि पुरी तरह से जलकर राख हो चुका है। 


परिवार के सदस्य तख्त पर सोये हुए थे और  हादसा होने पश्चात वह ऐसे ही सोते के सोते रह गए।  आग लगने के बाद पड़ोस के सभी सदस्य वहाँ पहुँच  गए। जिन्होंनें हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम वहाँ पहुचँ गई।

किसी को भी घरके अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। सभी के वहाँ पहुँचने से पहले पूरा परिवार उस भीषण आग में झुलस गय़ा और  परिवार के सभी सदस्य अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए उस इलाके को सील कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक  यह हादसा जय भगवान शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा का मकान में हुआ है। मृत परिवार उतर दीनाजपुर बंगाल के रहने वाला था।

पानीपत के डीएसपी धर्मबीर खरब ने इस घटना को लेकर  कहा कि सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई।  जिसमें उसी परिवार के 4 बच्चे भी सिम्मलित थे। सुबह के समय  जब गैस को जलाया गया तब पूरे कमरे में गैस फैल गई थी 
जिससे कि तेज  धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। । परिवार का कोई सदस्य दरवाजा नहीं खोल पाया जिससे कि उनका दम घुटने लगा। वे सांस नहीं ले पाए और परिवार के सभी सदस्यों कि मृत्यु हो गई। 

बाहर निकलने का नहीं मिला मौका

पानीपत के एक पुलिस अधिकारी इस घटना का पता लगाने के पश्चात उन्होनें  जानकारी देते हुए कहा कि घर में आग गैस सिलेंडर के लीकेज के कारण लगी है।  धमाका इतना जोरदार था कि पूरा परिवार ही इस घटना से परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई।

जिस समय यह घटना घटित हुई। तब आग  इतनी भयावह थी कि परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

और पुरा का पूरा परिवार ही उस जलती आग में स्वाहा हो गया। आपको बता दें कि परिवार गोदाम की पहली मंजिल पर रहता था। कमरा काफ़ी छोटा था। गैस रात से ही लीक हो रही थी जिससे कमरा गैस से भर गया। जिससे की बड़ा धमाका हो गया। 


 

click here to join our whatsapp group