Love Affair: महिला ने बनाए शादीशुदा प्रेमी के साथ संबंध, फिर जो हुआ...

Love Affair: प्रेमी शादी शुदा है. यह जानते हुए भी एक अन्य महिला के साथ उसके संबंध रहे. फिर भी उसे दुष्कर्म का मामला नहीं माना जा रहा . शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप ठीक नहीं.
 

Love Affair:पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली पीड़िता की याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की .


आरोपी महिला का पीछा करता था
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उसका पीछा करता था और उसे परेशान करता था . जब याची ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत देने की धमकी दी तो आरोपी ने कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा.

 


धीरे-धीरे वह उससे मिलने लगा और एक दिन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा .

 


नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म


पीड़िता ने इससे साफ इनकार कर दिया . इसके बाद एक दिन आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलादिया और संबंध बनाने का प्रयास किया . पीड़िता नशे में होने के कारण इसका विरोध नहीं कर सकी .


इसके बाद बार-बार वह पीड़िता को अपने पास बुलाने लगा .


शादी करने का वादा
आरोपी ने पीड़िता से वादा किया कि वह उससे ही विवाह करेगा. इसके बाद अचानक पीड़िता को पता चला कि आरोपी का विवाह हो चुका है. पीड़िता ने इसके बाद जब दूरी बनाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे धमकाना आरंभ कर दिया .


कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा . पीड़िता ने जींद में एफआईआर दर्ज करवा दी . इस मामले में ट्रायल चला और ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बरी करने का आदेश जारी कर दिया .


हाईकोर्ट में चुनौती
पीड़िता न इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में कहीं भी पीड़िता का विरोध दिखाई नहीं दिया . यहां तक की आरोपी का विवाह होने के बाद भी पीड़िता ने उससे संबंध बनाए रखे.


साथ ही कोर्ट ने कहा कि जब पीड़िता को पता था कि अब आरोपी विवाहित है और उसका विवाह नहीं हो सकता तो भी संबंध बनाए रखना पीड़िता के खिलाफ जाता है.