Chocolate Day 2023: क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे? जानें कैसे मनाएं ये दिन और करें अपने पार्टनर को खुश
Haryana Update: वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में जाना जाता है. चॉकलेट डे, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस दिन पार्टनर एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं और अपने रिश्ते की मिठास बढ़ाते हैं. लेकिन इस दिन को मनाने के पीछे क्या मकसद है इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमार लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है।
क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे?
माना जाता है कि साल 1519 में स्पैनिश खोजकर्ता हेर्नान कोर्टेस को पीने के लिए चॉकलेट दी गई थी, जिसको वह स्पेन ले गए और अच्छा स्वाद पाने के लिए उन्होंने उसमें वेनिला, चीनी और दालचीनी को मिला दिया।
इसके बाद सन् 1550 में 7 जुलाई के दिन पहली बार चॉकलेट डे मनाया गया. वहीं इसके बाद से 9 फरवरी को पूरे दुनिया में चॉकलेट डे वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.
कैसे मनाएं चॉकलेट डे?
यदि आप अपने पार्टनर के साथ चॉकलेट डे बनाना चाह रहे हैं तो आप उसकी मनपसंद चॉकलेट को खरीद कर उन्हें दे सकते हैं. इससे अलग आप घर पर भी चॉकलेट को अलग-अलग फ्लेवर्स के साथ तैयार कर सकते हैं।
आप चाहें तो चॉकलेट ड्रिंक भी बना सकते हैं. इससे अलग आप चॉकलेट की कुकीज भी तैयार कर सकते हैं. आप चाहें तो गिफ्ट रैप कर के हाथों से बनी चॉकलेट अपने पार्टनर को दे सकते हैं. यह तरीका बेहद ही पुराना है लेकिन आज भी पार्टनर्स इस तरीके से काफी खुश होते हैं।