Vishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना के नाम पर हुआ फ्रॉड, जानिए पूरा मामला 
 

Vishvkarma Yojana: गांव चांग में विश्वकर्मा योजना के नाम पर एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। महिला ने भिवानी पुलिस से साइबर अपराध की शिकायत की है।
 

गांव चांग में विश्वकर्मा योजना के नाम पर एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। महिला ने भिवानी पुलिस से साइबर अपराध की शिकायत की है। महिला शंकुतला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने हरियाणा सरकार की विश्वकर्मा योजना में अपना खेत अप्लाई किया है, जिसके लिए गांव में एक सर्वे विभाग ने किया है।

 


बृहस्पतिवार को घर आई एक महिला ने बताया कि वह विश्वकर्मा योजना के लिए सर्वे करना चाहती थी, और आधार कार्ड और पैनकार्ड मांगे। महिला ने शंकुतला से अपने कागजात मांगे। तब महिला ने शंकुतला के फोन में एक ऐप इंस्टाल किया और उसके कागजात के साथ चित्रों को अपडेट किया। उसने शंकुतला को बताया कि अगले एक घंटे में आपके खाते में पहली किस्त आ जाएगी, फिर वह अगले घर चली गई। कुछ समय बाद, शंकुतला के खाते में 3600  रुपये आ गए, जो एक सप्ताह में फिर से जमा करना था। 

 


लेकिन शंकुतला के खाते में ऐप से फोन आने शुरू हो गए कि आपने लाॅन लिया है और अगले दो दिनों में 3600 रूपए ब्याज सहित उसको वापिस जमा करना होगा. जमा नहीं करने पर आपके चित्रों को अश्लील वीडियो के साथ आपके दोस्तों को भेजा जाएगा। मैंने अपने साथ हुए दुर्घटना के बारे में बताया है और भिवानी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।


क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा नामक एक केंद्रीय क्षेत्रीय योजना शुरू की जिसका उद्देश्य अपने हाथों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को पूरी तरह से सहायता देना है। इस योजना में 18 कारीगर और शिल्पकार काम करते हैं।
कामगारों को सरकार की तरफ से सहायता मुहैया करवाई जाती है। 

Solar Panel Subsidy: सरकार दे रही सोलर पैनल पर इतनी सब्सिडी, जानिए प्रोसेस