UPSC Result 2022: हरियाणा की इस लड़की ने 22 लाख की नौकरी को ठुकराकर बनी UPSC टॉपर, जाने पूरी सफलता की कहानी 

UPSC Toppers success Story Ankita Panwar: यूपीएससी परीक्षा का रूतबा ही ऐसा है, कि लोग अपनी अच्छी से अच्छी नौकरी छोड़कर भी इस परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं. हरियाणा की बेटी अंकिता पंवार ने भी ऐसा ही कुछ फैसला करते हुए,आइये जाने पूरी स्टोरी 

 

UPSC Toppers success Story Ankita Panwar: UPSC की तैयारी करने के लिए 22 लाख की नौकरी छोड़ दी और अब परीक्षा निकाल कर बता दिया कि, अपना सपना पूरा करने के लिए हमें किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए.

01

UPSC 2022 Toppers Story: बता दें कि अंकिता हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. उनके पिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सेवानिवृत्त हैं और उनकी मां गृहणी हैं. वहीं उनकी बहन बैंक में मैनेजर हैं, तो भाई सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है.

IIT-IIM विभाग की बम्पर भर्ती, इजी स्टेप्स से होगा सिलेक्शन, करें इस तरह आवेदन !

02

अंकिता शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं. उन्होने 12वीं में 97.6 % लाकर चंडीगढ़ में टॉप किया था. उन्होने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है और यहीं से उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ था.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कि वार्षिक की परीक्षाओं की डेटशीट।

03

अंकिता का प्लेसमेंट हुआ था ओरकल इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी में, जहां उन्हें 22 लाख का पैकेज ऑफ़र किया गया था. लेकिन 2 साल तक कंपनी में काम करने के बाद वह नौकरी से संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए इसे छोड़ कर वे यूपीएससी की तैयारी में लग गईं.

04

अंकिता ने 2021 में भी UPSC परीक्षा निकाला था. तब उनकी 321 वीं रैंक आयी थी. लेकिन उन्होंने वापस परीक्षा देने की ठानी और अपनी मेहनत से उन्होंने इस बार 28वीं रैंक हासिल की है.

05

रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर और गांव में ख़ुशी का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने मीडिया में बात करते हुए बताया है कि, उनका बचपन से ही यूपीएससी निकालने का लक्ष्य था. अब इसमें सफल होने के बाद वह लोगों की सेवा करना चाहती हैं.