यूपी के व्यापारियों की हुई मौज, अब कानपुर-मेरठ के जूते चप्पल मचाएंगे विदेश मे धूम: FTA
Haryana Update. उत्तर प्रदेश जहां आज विकास की नई उचाइयाँ छु रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश का उद्योग अब विदेशों मे भी अपनी छाप छोडने वाला है। बता दें, उत्तर प्रदेश का कानपुर, मेरठ अपने चमड़े के सामान के लिए मशहूर है। क्रिकेट बॉल से लेकर पर्स, जूते चप्पल और अन्य सामान बनाता है। जो भारत मे बहुत ही फेमस है। मुक्त व्यापार समझौते के तहत क्या कुछ बदलेगा आइए जानते है।
दरअसल, जहां पहले भारत मे बने सामान को विदेशों मे एक्सपोर्ट करने पर पहले भारी भरकम टैरिफ लगता था, वो अब या तो नहीं देना होगा, और अगर देना होगा तो न के बराबर। जिससे विदेशों मे इनकी कीमत कम होगी और इनकी डिमांड भी बढ़ जाएगी। इसके अतिरिक्त फ्री ट्रेड एग्रीमंट (india-uk free trade) के तहत नए उद्योग भी लगेंगे। जिनमे नए नए कारीगर और वर्कर भर्ती होंगे। बता दें, उत्तर प्रदेश का चमड़ा उद्योग, एग्रीकल्चर उत्पाद अब विदेशों मे आसानी से सौदा कर सकेंगे। इससे लघु और मध्यम उद्योग को बड़ा फाइदा होगा।
कश्मीर वालों की हुई बल्ले बल्ले, अब बिना टैरिफ के बाहर भेजेंगे पशमीना शॉल और क्रिकेट बैट
एक तरह से ये उत्तर प्रदेश के लोगों और राज्य की इकॉनमी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।