UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती में लड़कियां अप्लाई कर सकती है या नहीं, जान लें नियम

UP Police bharti: यूपी पुलिस में  बंपर भर्ती निकली है. तो अब सवाल यह है कि इस भर्ती के लिए महिलाओं भी आवेदन कर सकती है क्या नहीं, तो चलिए जानते हैं विस्तार से...

 

Haryana Update, New Delhi:  यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं. पुलिस में निकली कांस्‍टेबल भर्तियों को लेकर कई तरह के सवाल है. एक सवाल यह भी है कि क्‍या इन भर्तियों के लिए लड़कियां या महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. 

क्‍या इसमें महिलाओं या लड़कियों के लिए किसी तरह की सीटें भी आरक्षित हैं, तो आपको बता दें कि इन पदों के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों अप्‍लाई कर सकते हैं. इसमें लड़कियों या महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं.

तो लड़कियों के लिए क्‍या क्‍या?

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्‍नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में स्‍पष्‍ट लिखा गया है कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस में पुरुषों व महिलाओं के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गईं हैं. आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर होने वाली भर्तियों के लिए पुरुष व महिला अभ्‍यर्थी पात्र हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होगा जो 16 जनवरी तक चलेगा. 

साथ ही आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी होगी. आवेदन शुल्‍क 400 रुपये निर्धारित है. साथ ही अभ्‍यर्थियों का दसवीं और बारहवीं में पास होना जरूरी है.

कितनी होनी चाहिए उम्र

यूपी पुलिस में कांस्‍टेबल भर्ती के लिए महिला अभ्‍यर्थी की उम्र एक जुलाई 2023 को कम से कम 18 साल पूरी हो गई हो और 25 वर्ष से अधिक न हो. नोटिफिकेशन के अनुसार वही महिला अभ्‍यर्थी आवेदन करने के योग्‍य होंगी जिनका जन्‍म 2 जुलाई 1998 से पूर्व और एक जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. तो महिला अभ्‍यर्थी इन बातों को ध्‍यानपूर्वक देख लें, उसके बाद ही अप्‍लाई करें.

कितनी होनी चाहिए हाईट

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्‍नति बोर्ड के नोटिफिकेशन में महिला अभ्‍यर्थियों के लिए न्‍यूनतम शारीरिक मानक भी निर्धारित किए गए हैं. जिसके तहत जनरल/ ओबीसी व एससी वर्ग की महिला अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए वहीं एसटी की महिला अभ्‍यर्थियों के लिए

 न्‍यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर तय की गई है. इसके अलावा महिला अभ्‍यर्थियों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम निर्धारित की गई है.

कितनी लगानी होगी दौड़

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए अभ्‍यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. जिसमें महिला अभ्‍यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. जो अभ्‍यर्थी इस निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वह भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे और उन्‍हें उसी स्‍तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

महिला आरक्षण को लेकर क्‍या

नोटिफिकेशन में कार्मिक अनुभाग के शासनादेश 39 रिट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि विहित व्‍यवस्‍थाओं के अनुसार आरक्षण अनुमन्‍य होगा. उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण दिया गया है. साथ ही यह भी लिखा है कि महिला अभ्‍यर्थियों की ओर से जो आरक्षण का दावा किया जाएगा, वह पिता पक्ष से निर्गत जाति प्रमाण पत्र ही मान्‍य होगा.

नोट- यूपी सरकार ने इस भर्ती में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है. इस तरह अब जिसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 22 साल थी, वह बढ़कर 25 साल हो गई है. इसी तरह अन्य सभी कैटेगरी के लिए भी.