शेयर बाजार ने कर दिया एक बार फिर कमाल 

शेयर बाजार ने कर दिया एक बार फिर कमाल। , सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली और निफ्टी में 19750  पार कर दी.
 

Market Closing:शेयर बाजार ने कर दिया एक बार फिर कमाल। , सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली और निफ्टी में 19750  पार कर दी.और इसी के साथ आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है , और ये अपने ऑल टाइम हाई  की और फिर से बढ़ने लगा है।  आज फिर सेंसेक्स ने 76435.76 हाई लगा दिया है और शेयर बाजार में बढ़ने लगा है उछाल।

Haryana Scheme: हरियाणा सरकार दे रही है जरुरतमंद लोगो को बड़ी खुशखबरी, बेघरों को मिलेगा अपना घर

सेंसेक्स और निफ्टी 
शेयर बाजार में ये अपने पहले वाले ऑल टाइम की और फिर से जाने लग गया है , सेंसेक्स ने 76435.76 हाई लगा दिया है और सेंसेक्स ने 364.84 अंक (2.89%) के साथ 76435.76 को अपने स्तर पर पहुचा दिया है. और निफ्टी की बात करे तो आज ये भी  अपने हरे निशान पर रोक गई थी पर आज  निफ्टी भी 92862.64 हाई रहा है। और इसी के साथ निफ्टी ने 632.78 अंक (1.87%) के साथ 72815.68 के स्तर पर क्लोजिंग हो गई है। 

Sarkari Naukari: 10वीं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए शानदार मौका भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने निकाली भर्ती

दिखी तेजी
निफ्टी ने एक बार फिर से अपने सर्वकालिक  के उच्च स्तर तोड़ने में नहीं हो पाई कामयाब , और 80 अंक के पीछे जाके ये बंद हो गई थी , पर अब फिर से निफ्टी ने अपने आप को तेजी से बढ़ाने लग गई है. निफ्टी ने 632.78 अंक (1.87%) के साथ 72815.68 के स्तर पर क्लोजिंग हो गई है।