School Closed: हरियाणा मे 27 जनवरी को स्कूलों मे अवकाश घोषित, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

School Closed: Holiday declared in schools on 27th January in Haryana, big announcement by Education Minister

 

Haryana Update: हरियाणा में आज 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सीएम नायब सैनी ध्वजारोहण करने रेवाड़ी पहुंचे. बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने पहली बार तिरंगा फहराया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. स्वतंत्रता आंदोलन की पहली चिंगारी अंबाला से ही सुलगी थी. इसी योगदान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 40 हजार रूपए प्रति महीना की है.

शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों को दी जाने वाली सम्मान राशि को दोगुना करते हुए 1 करोड़ रूपए कर दिया है. अग्निवीर को सीधी भर्ती में 10% आरक्षण देने का फैसला लिया है. हमारी सरकार 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद कर किसानों के हितों को सर्वोपरि रख रही है.

कल स्कूलों में रहेगी छुट्टी

सूबे की नायब सैनी सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करने जींद पहुंचे. उन्होंने सूबे के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि आने वाले दिनों में हरियाणा के विकास के लिए एकत्रित होकर काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों में कल यानि 27 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की.

हरियाणा में फैमिली आईडी पर बड़ा अपडेट, सरकार ने जारी किए नए निर्देश