PGI रोहतक में बनेगा 600 बेड का नया प्राइवेट वार्ड, 155 करोड़ की लागत से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत​

हरियाणा के PGI रोहतक में 600 बेड का छह मंजिला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा, जिसकी लागत 155 करोड़ रुपये होगी। इस नए वार्ड में 13 VIP बेड भी शामिल होंगे। इससे मरीजों को बेड की कमी से राहत मिलेगी और इलाज की सुविधा बेहतर होगी।​
 

Haryana Update: Haryana वासियों के लिए अच्छी खबर है। PGI rohtak में patient के लिए 6 मंजिला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। इस 600 bed वाले वार्ड का निर्माण में करीब 155 करोड़ रुपये लागत आएगी। प्राइवेट वार्ड की संख्या बढ़ने से patient को राहत मिलेगी। इस नए वार्ड में 13 bed वीआईपी के लिए भी होंगे।


PGI rohtak में अभी करीब 2200 bed हैं। यहां प्रदेश के सभी jila से करीब 8-9 हजार मरीज रोजाना इलाज कराने पहुंचते हैं। patient की यह संख्या लगातार बढ़ने की वजह कई जरूरतमंद patient को bed नहीं मिल पाते हैं। उन्हें bed के लिए उन्हें लंबा wait करना पड़ता है।


patient को नहीं मिल पाता था bed
कई बार bed ना मिलने की वजह से patient को स्ट्रैचर पर लिटाकर वार्ड में इलाज किया जाता है। जिस समस्या को देखते हुए 600 bed वाला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। यह वार्ड न्यू ऑपरेशन थियेटर के पास नया भवन बनाया जाएगा। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट report तैयार हो चुकी है।