Railway News : भारत का ये रेलवे स्टेशन कमाता है मोटा पैसा, सुनकर हो जाओगे हैरान 

Railway News : रेलवे से जुड़ी यह खबर आपके बहुत काम की है आज हम आपको बताएंगे भारत के उन रेलवे स्टेशनों के बारे में जो हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं बहुत कम लोगों को पता है कि भारत में कुछ स्टेशन इतने बड़े और व्यस्त हैं कि इनकी इनकम किसी बड़ी कंपनी से कम नहीं होती नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।

 

Haryana Update : देशभर में रोज़ाना करीब ढाई करोड़ यात्री भारतीय Railway से सफर करते हैं और 7,000 से अधिक Stations से करीब 15,000 ट्रेनें रोज गुजरती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं किन Railway Stations से Railway को सबसे ज्यादा कमाई होती है?

हावड़ा Station बना देश का दूसरा सबसे बड़ा कमाऊ स्टेशन

Railway की ओर से 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का हावड़ा Railway Station Railway की कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां से Railway को सालाना करीब 1,330 करोड़ रुपये की कमाई होती है। यहां से हर साल करीब 6.57 करोड़ यात्री सफर करते हैं, जो नई दिल्ली Station से करीब 3 करोड़ ज्यादा हैं।

चेन्नई सेंट्रल Station तीसरे नंबर पर (Railway News)

यात्रियों से कमाई के लिहाज से चेन्नई सेंट्रल Station तीसरे नंबर पर है। यहां से Railway को हर साल लगभग 940 करोड़ रुपये की कमाई होती है। यह Station दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त Railway टर्मिनस है।

मुंबई के दो Station भी टॉप 10 में(Railway News)

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 755 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छठे स्थान पर है। इसके अलावा मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस भी पीछे नहीं है, जो 752 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर आता है।

अहमदाबाद Station आठवें पायदान पर(Railway News)

गुजरात का अहमदाबाद Railway Station भी टॉप 10 में जगह बनाए हुए है। यह Station आठवें स्थान पर है, जहां से Railway को सालाना करीब 705 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।

Highest Paying Job : इन सरकारी नौकरियों में सरकार देती है सबसे ज्यादा सैलरी

Railway के लिए यात्रियों से होने वाली कमाई अहम(Railway News)

इन आंकड़ों से साफ है कि यात्रियों से होने वाली कमाई Railway के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। देश के कुछ बड़े Station ही Railway के राजस्व में भारी योगदान देते हैं। वहीं, हर दिन करोड़ों लोग Railway का इस्तेमाल करते हैं जिससे इसकी वित्तीय सेहत बनी रहती है।